हे भगवान! इस गंदे पानी से कैसे पार होते हैं लोग फोटो- नाला 1- यह तसवीर वार्ड नंबर नौ में आयुक्त कार्यालय के कर्मचारियों के सरकारी क्वार्टर के नाले की है. गाद से भरे होने के कारण पानी नाले में नहीं बह पाता है. लिहाजा नाले का गंदा व सरांध भरा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर यूं ही बहता रहता है. इस मार्ग से लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है. खास बात तो यह है कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का आवास भी इसी नाले से जुड़ा है. लेकिन नप, सफाई की कभी जिम्मेवारी नहीं लेता है. फोटो- नाला 2- यह तसवीर वार्ड नंबर 16 स्थित चाणक्यपुरी मोहल्ले की है. जहां शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जगदीश चंद्र एवं मीरा सिनेमा हॉल के संचालक मंटू सिंह के घर के बीचोंबीच नाले के ओवरफ्लो गंदे पानी से तालाब बना हुआ है. मुहल्ले के लोग इसी तालाब को पार कर आते और जाते हैं. यह स्थिति पिछले कई महीनों से बनी हुई है. यहां आश्चर्य यह है कि बामुश्किल डेढ़ सौ मीटर की परिधि में नगर परिषद का कार्यालय व वार्ड आयुक्त का आवास है. लेकिन सफाई के प्रति कभी कोई गंभीर नहीं होता है.
हे भगवान! इस गंदे पानी से कैसे पार होते हैं लोग
हे भगवान! इस गंदे पानी से कैसे पार होते हैं लोग फोटो- नाला 1- यह तसवीर वार्ड नंबर नौ में आयुक्त कार्यालय के कर्मचारियों के सरकारी क्वार्टर के नाले की है. गाद से भरे होने के कारण पानी नाले में नहीं बह पाता है. लिहाजा नाले का गंदा व सरांध भरा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement