दुर्घटना से देर भली, सड़क सुरक्षा का रखें ध्यान यातायात नियमों का करें पालन यातायात पुलिस ने परचा बांट लोगों को किया जागरूक प्रतिनिधि, सहरसा सिटी भागमभाग में सड़कों पर दौड़ती फर्राटेदार गाड़ियों को लेकर आये दिन सड़क दुर्घटना से प्रतिदिन देश में हजारों लोग मौत को गले लगा लेते हैं. वही सड़क सुरक्षा व यातायात को ध्यान में नहीं रखने के कारण चालक भी मौत के मुंह में चले जाते हैं. सरकार द्वारा यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों के पालन के लिए 10 से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. परिवहन विभाग लोगों के बीच विशेष जागरूकता अभियान चला रहा है. गाड़ियों का परिचालन नियमों के अनुसार करने को बताया जा रहा है. परचा बांट चालकों को किया जागरूक यातायात पुलिस ने परचा के माध्यम से लोगों को मुख्य रूप से पांच चीजों पर ध्यान दिये जाने का संदेश दिया. शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, गाड़ी परिचालन के समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने का लोगों को संदेश दिया गया. चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग, सड़कों पर गाड़ी की स्पीड पर नियंत्रण व संयम से चलने का संदेश दिया गया. यातायात प्रभारी नागेंद्र राम ने बताया कि यदि जीवन को लोग अनमोल समझते हैं तो सड़क सुरक्षा को लेकर इन चीजों पर जरूर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. ताकि अनियंत्रित वाहन के परिचालन से दुर्घटना से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि रैली निकाल कर भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा. फोटो- ट्रैफिक 7 – वाहन चालक को सुरक्षा से संबंधित परचा देते यातायात प्रभारी नागेंद्र राम
दुर्घटना से देर भली, सड़क सुरक्षा का रखें ध्यान
दुर्घटना से देर भली, सड़क सुरक्षा का रखें ध्यान यातायात नियमों का करें पालन यातायात पुलिस ने परचा बांट लोगों को किया जागरूक प्रतिनिधि, सहरसा सिटी भागमभाग में सड़कों पर दौड़ती फर्राटेदार गाड़ियों को लेकर आये दिन सड़क दुर्घटना से प्रतिदिन देश में हजारों लोग मौत को गले लगा लेते हैं. वही सड़क सुरक्षा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement