31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने किया हंगामा

प्रधानाध्यापक पर आर्थिक दोहन का लगाया आरोप डीएम के आदेश पर विभागीय अधिकारी ने विद्यालय पहुंच की मामले की जांच सहरसा: स्थानीय अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय के प्राचार्य आरपी सिंह के विरुद्ध विद्यालय के बच्चों ने आर्थिक दोहन व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते सोमवार को विद्यालय व समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया. […]

प्रधानाध्यापक पर आर्थिक दोहन का लगाया आरोप

डीएम के आदेश पर विभागीय अधिकारी ने विद्यालय पहुंच की मामले की जांच

सहरसा: स्थानीय अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय के प्राचार्य आरपी सिंह के विरुद्ध विद्यालय के बच्चों ने आर्थिक दोहन व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते सोमवार को विद्यालय व समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया. विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने प्रधानाध्यापक पर नामांकन शुल्क में अत्यधिक राशि लिए जाने के साथ परिचय पत्र के लिए एक-एक सौ रुपया प्रति छात्र अवैध वसूल किये जाने का आरोप लगाया. जिससे खिन्न छात्रों का गुस्सा विद्यालय प्रधान के विरुद्ध उबल पड़ा. गुस्साये छात्रों ने स्कूल में प्राचार्य के विरुद्ध नारेबाजी की और यहां से समाहरणालय द्वार पहुंचे.

प्राचार्य के विरुद्ध नारेबाजी व प्रदर्शन की सूचना मिलने पर डीएम शशिभूषण कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को छात्रों के साथ स्कूल भेजकर मामले की स्थलीय जांच करने का निर्देश दिया. इसके बाद माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ चंद्रप्रकाश व लेखा विभाग के डीपीओ सुरेंद्र कुमार स्कूल पहुंचे व छात्रों की शिकायत को लेकर प्राचार्य से मामले की जांच करते पूछताछ की. पूछताछ के दौरान छात्रों ने डीपीओ को प्राचार्य द्वारा परिचय पत्र, टाइ व बैच के नाम पर अवैध तरीके से छात्रों से सौ-सौ रुपया वसूले जाने की शिकायत की, जबकि प्राचार्य द्वारा आरोप को निराधार बताया, लेकिन छात्रों ने प्राचार्य के बातों को निराधार बताते उनके द्वारा उसी दुकान से समान खरीदने का दबाव देना बताया. छात्रों ने नामांकन में भी निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल किये जाने का आरोप लगाया. जिसकी शिकायत को पूर्व में भी डीएम व डीओ के यहां छात्रों द्वारा लिखित आवेदन देकर की गयी थी. प्राचार्य के विरुद्ध छात्रों का गुस्सा ज्यादा था कि जांच दल के अधिकारियों से छात्र प्राचार्य के स्थानांतरण की मांग करने लगे. सोमवार को प्राचार्य के विरुद्ध प्रदर्शन को लेकर पूरे विद्यालय में अफरा-तफरी के माहौल रहा. सूचना मिलने पर स्थानीय सदर थाने की पुलिस गश्ती टीम व पैंथर के जवान भी विद्यालय में कई घंटे मौजूद रहे.

इस संबंध में जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि छात्रों की शिकायत व प्राचार्य पर लगे आरोपों की विभागीय स्तर पर जांच कर इसकी रिपोर्ट डीएम व डीइओ को दी जायेगी. इस आधार पर दोषी पाये जाने पर प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जांच अधिकारियों ने विद्यालय में शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ रूप से संचालित किये जाने को लेकर विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षकों को भी कई निर्देश दिये. प्रदर्शन करने वाले छात्रों में जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, शशिनाथ कुमार, सोनेलाल दास, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, रूपेश कुमार, अमित कुमार सहित कई अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें