31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवाधिकार के मामलों को गंभीरता से उठायें : सत्येंद्र

मानवाधिकार के मामलों को गंभीरता से उठायें : सत्येंद्र कांग्रेस भवन में हुई विधिक व मानवाधिकार प्रकोष्ठ की बैठकप्रतिनिधि, सहरसा शहरशहर के कचहरी चौक स्थित पंडित राजेंद्र मिश्र कांग्रेस भवन में शनिवार को पार्टी के विधिक व मानवाधिकार प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर राय ने की. बैठक में विधिक […]

मानवाधिकार के मामलों को गंभीरता से उठायें : सत्येंद्र कांग्रेस भवन में हुई विधिक व मानवाधिकार प्रकोष्ठ की बैठकप्रतिनिधि, सहरसा शहरशहर के कचहरी चौक स्थित पंडित राजेंद्र मिश्र कांग्रेस भवन में शनिवार को पार्टी के विधिक व मानवाधिकार प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर राय ने की. बैठक में विधिक प्रकोष्ठ के संगठनात्मक विस्तार, सदस्यता अभियान व मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से विचार-विमर्श हुई. प्रकोष्ठ के प्रांतीय महासचिव सह पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण झा ने कहा कि मानवाधिकार के उल्लंघन से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेना होगा. उन्होंने सदस्यता अभियान में भी गति लाते पार्टी के आधार को मजबूत करने की अपील की. बैठक को संबोधित करते पार्टी जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से अब तक के पार्टी के इतिहास में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम रही है. वकालत का पेशा ऐसी स्थिति उपलब्ध कराता है, जिसमें लोक अधिकारों की रक्षा हो सके. बैठक में प्रदेश सचिव रामसागर पांडेय, उपाध्यक्ष ऑस्कर महेंद्र त्यागी, ग्यासुद्दीन खां, रामचंद्र कुंवर, हीरा प्रसाद सिंह, परशुराम ठाकुर, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन, मनीष कुमार, शोभाकांत झा, हरिनरायण मिश्र, मनीष कुमार, मनोज कुमार, पन्नालाल राम, अरुण कुमार, रूपदत्त झा, बालकृष्ण झा, प्रवक्ता साबिर हुसैन आदि मौजूद थे.फोटो-कांग्रेस 2- बैठक में कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें