हजारों किसानों की सौ एकड़ से अधिक रबी फसल बर्बाद सलखुआ ड्रेनेज में पानी का बहाव रोके जाने से बनी मुसीबत किसानों ने डीएम से शिकायत कर की मुआवजे की मांग स्थलीय जांच कर ड्रेनेज की पानी के बहाव को देखने का निर्देश प्रतिनिधि, सहरसा सदर सलखुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्लूइस गेट ड्रेनेज में कई स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा ड्रेनेज के पानी के बहाव को रोके जाने के कारण कई पंचायतों के किसानों के खेतों में लगी सैकड़ों एकड़ रबी फसल बर्बाद हो गयी. इस बाबत सकरा पहाड़पुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य यशवंत सिंह, सरपंच ललन कुमार, सुदिष्ट कुमार यादव सहित अन्य लोगों ने गुरुवार को डीएम को आवेदन देकर किसानों के खेतों में लगी फसल की बर्बादी का मुआवजा व जलनिकासी का समुचित प्रबंधन करने की मांग की. डीएम को दिये आवेदन में बताया गया कि सलखुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटघरा गांव गोरदह मुसहरनिया टोला भेलवा के चिकनीपुर गौरीडीह, गोडि़यारी व उटेसरा के निकट दबंग लोगों द्वारा उत्तर दिशा से ड्रेनेज से आने वाली पानी के बहाव को रोक अवैध रूप से मछली मारते हैं. ओवरफ्लो से डूब जाती है फसलेंजिससे सकरा पहाड़पुर, तिलाठी, भेलवारा पुनर्वास, बेदी, भवदेवा, खजुरदेवा, नहरवार पंचायत आदि क्षेत्रों में ड्रेनेज में पानी के ओवरफ्लो के कारण हजारों हेक्टेयर में जलजमाव से किसानों की मुसीबत बन आयी है. जिसके कारण हजारों किसान के लगभग सौ एकड़ से अधिक में लगी रबी फसल मटर, खेसारी, सरसों, तीसी व गेहूं की फसल बर्बाद हो गया है. वहीं जलनिकासी की समस्या के कारण मक्का की खेती भी किसानों का प्रभावित हो रहा है. पीड़ित किसानों ने ड्रेनेज में अवैध रूप से पानी के बहाव को रोककर मछली मारने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए किसानों के बर्बाद हुए फसल की मुआवजे को लेकर डीएम से आग्रह किया. ताकि रबी फसल की बर्बादी से तंगी किसानों को भुखमरी की समस्या से बचाया जा सके. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने इस शिकायत पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ सुमन साह से दूरभाष पर बात कर किसानों की समस्याओं की स्थलीय जांच कर ड्रेनेज की पानी के बहाव को देखने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
हजारों किसानों की सौ एकड़ से अधिक रबी फसल बर्बाद
हजारों किसानों की सौ एकड़ से अधिक रबी फसल बर्बाद सलखुआ ड्रेनेज में पानी का बहाव रोके जाने से बनी मुसीबत किसानों ने डीएम से शिकायत कर की मुआवजे की मांग स्थलीय जांच कर ड्रेनेज की पानी के बहाव को देखने का निर्देश प्रतिनिधि, सहरसा सदर सलखुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्लूइस गेट ड्रेनेज में कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement