अंतिम यात्र में कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व आमलोग हुए शरीक
सत्तर कटैया: औरंगाबाद नक्सली हमला में शहीद हुए पंचगछिया दुर्गापुर निवासी सैप जवान मधुकांत झा को गुरुवार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी गयी. एएसपी दिलीप कुमार मिश्र, एसडीओ पंकज दीक्षित सहित पुलिस कर्मियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते विदाई दी. शहीद स्व झा को मुखागिA उसके बड़े पुत्र राजा कुमार ने दी. शहीद जवान की शव यात्र में कई जनप्रतिनिधियों, नेताओं, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ हजारों नागरिक शामिल थे. परिजनों को सांत्वना देने सहरसा विधायक आलोक रंजन, महिषी विधायक डॉ अब्दुल गफूर, पूर्व विधायक संजीव झा, पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, जिला कार्य समिति सदस्य सह सांसद दिनेश चंद्र यादव की पत्नी रेणु सिन्हा, जदयू जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, राजकुमार साह, सुरेश लाल, मो मोहीउद्दीन, शैलेंद्र शेखर, प्रवीण आनंद सहित कई लोग पहुंचे. शहीद जवान का शव बुधवार की देर रात पैतृक गांव पंचगछिया पहुंचा, लेकिन पूरे परिवार को भोपाल से आने में विलंब के कारण पांच बजे अंतिम संस्कार किया गया.
गमगीन था माहौल
औरंगाबाद नक्सली हमला में शहीद हुए पंचगछिया निवासी मधुकांत झा की मौत की खबर से पूरा गांव शोक में डूब गया. उनके शहीद यात्र में शामिल हजारों लोगों के बीच उनके व्यक्तित्व की चर्चा हो रही थी. व्यवहार कुशल होने के चलते जवान की शहीद की खबर से ग्रामीणों को सदमा पहुंचा है. शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. मां सोनदाय देवी, पत्नी मोती देवी, पुत्र राजा व नन्हें, पुत्री नेहा कुमारी सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.