बलवाहाट : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के महमदपुर में बिजली के 11 हजार केवी की तार लटक रही है. जहां भीषण दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है. एचटी तार ऐसे लटक रही है कि जमीन से मात्र 10 मीटर ऊंची है. मिनी बस की ऊंचाई तार से ज्यादा है. यहां बार-बार दुर्घटना घट रही है. परंतु विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि विभाग कोई सुधि नहीं ले रहा है. प्रखंड क्षेत्र में एचटी -एलटी तार के चपेट में आकर कई लोग जान गंवा चुके हैं.
लेकिन विभाग बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है. गुरुवार सुबह एक स्कूली बस साइड लेने के चक्कर में तार के संपर्क में आने से बाल-बाल बच गया. बस पर करीब 40 बच्चे सवार थे. वैसे भी दो साल पहले बलवाहाट निवासी मुन्ना साव के संबंधी बघवा सतरस पुल से पहले 11 हजार वोल्ट के तार में फंसकर असमय जान गंवा चुके हैं. जहां तार जमीन से मात्र छह फीट ऊपर है. लेकिन दुर्घटना के बाद भी विभाग वहां पोल देकर तार ऊंचा नहीं करवा पाया.
यही आलम महमदपुर सहित अन्य जगह का है. सहायक विद्युत अभियंता सिमरी बख्तियारपुर ने पूछने पर बताया कि जगह-जगह काम हो रहा है. वहां भी होगा. लेकिन कब होगा यह नहीं बता पाये. वैसे भी भगवान भरोसे यहां के लोगों की जिंदगी चल रही है. जर्जर तार व लटकती तार कब किसे कहां जला कर खत्म कर दे यह भरोसा नहीं है.