हंगामें की भेंट चढ़ा राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव अध्यक्ष पद को लेकर दो गुट में दिखे राजद कार्यकर्ता रंजीत समर्थकों ने विधायक के खिलाफ की नारेबाजीप्रतिनिधि, सहरसा सदर मंगलवार को कला भवन में राजद जिलाध्यक्ष के संगठनात्मक चुनाव में जिला राजद की गुटबाजी सामने आ गयी. चुनाव प्रक्रिया के दौरान निर्वाची पदाधिकारी की मौजूदगी में हुए हो हंगामे के कारण जिलाध्यक्ष के चुनाव को स्थगित कर दिया गया. अध्यक्ष पद को लेकर दो गुटों में बंटे राजद कार्यकर्ताओं के आमने सामने आ जाने व सर्वसम्मति से निर्णय नहीं होने के कारण निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर व अध्यक्ष पद के लिए सशक्त दावेदार के रूप में राजद के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार यादव के बीच अंतिम क्षणों तक पद को लेकर सामंजस्य नहीं होने के कारण चुनाव की प्रक्रिया के बिना ही सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुभाषचंद्र ने अध्यक्ष पद के चुनाव को स्थगित कर हॉल से बाहर निकल गये. इस दौरान राजद नेता रंजीत यादव गुट के राजद कार्यकर्ता डेलीगेट चुनाव के जरिये सहायक निर्वाची पदाधिकारी पर अध्यक्ष पद के चुनाव कराने को लेकर जहां दबाव डाल रहे थे वहीं निवर्तमान अध्यक्ष मो ताहिर पक्ष के लोग सर्वसम्मति से पुन: मो ताहिर को ही जिलाध्यक्ष के पद पर रहने देने की मांग कर रहे थे. स्थानीय सुपर बाजार स्थित कला भवन में राजद के जिलाध्यक्ष पद के संगठनात्मक चुनाव को लेकर मंगलवार को पूरे दिन कला भवन से लेकर सर्किट हाउस तक गहमागहमी का माहौल देखा गया. इस दौरान चुनाव स्थगित करने की घोषणा के बाद निर्वाची पदाधिकारी सहित सहरसा के निवर्तमान विधायक अरुण यादव को भी कार्यकर्ताओं के गुस्से का कोपभाजन होना पड़ा. दोनों ही पक्षों के राजद कार्यकर्ता अध्यक्ष पद के चुनाव को स्थगित करने से नाराज दिखे. जिसके कारण दोनों ही ओर से नारेबाजी भी की गयी. अंतत: निर्वाची पदाधिकारी व विधायक को बिना चुनाव कराये ही कला भवन से निकल जाना पड़ा. इस मौके पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, प्रदेश नेत्री प्रो गीता यादव, प्रदेश महासचिव सुरेश प्रसाद यादव, डॉ उपेन्द्र यादव सहित अन्य राजद के वरिष्ठ नेताओं ने अंत-अंत तक सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव कराये जाने को लेकर राजद कार्यकर्ताओं व नेताओं का मान-मनौवल करते दिखे लेकिन दोनों ही पक्षों के अड़े रहने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली. फोटो-हंगामा 15- राजद जिलाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा करते कार्यकर्ताफोटो- हंगामा 16- एक दूसरे के विरूद्ध नारेबाजी करते समर्थक
BREAKING NEWS
हंगामें की भेंट चढ़ा राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव
हंगामें की भेंट चढ़ा राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव अध्यक्ष पद को लेकर दो गुट में दिखे राजद कार्यकर्ता रंजीत समर्थकों ने विधायक के खिलाफ की नारेबाजीप्रतिनिधि, सहरसा सदर मंगलवार को कला भवन में राजद जिलाध्यक्ष के संगठनात्मक चुनाव में जिला राजद की गुटबाजी सामने आ गयी. चुनाव प्रक्रिया के दौरान निर्वाची पदाधिकारी की मौजूदगी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement