31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड नंबर पांच के नाले भी हैं बदहाल

वार्ड नंबर पांच के नाले भी हैं बदहाल सड़क पर ही बहता है नाले का गंदा पानी, नहीं होती है सफाईलंबी अवधि तक सफाई संयोजक रहे हैं वार्ड पार्षदप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयबरसात के दिनों में नाले का गंदा पानी और सड़कों पर जमा पानी एक हो जाता है. सफाई नहीं हो सकती है. यह सभी जानते […]

वार्ड नंबर पांच के नाले भी हैं बदहाल सड़क पर ही बहता है नाले का गंदा पानी, नहीं होती है सफाईलंबी अवधि तक सफाई संयोजक रहे हैं वार्ड पार्षदप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयबरसात के दिनों में नाले का गंदा पानी और सड़कों पर जमा पानी एक हो जाता है. सफाई नहीं हो सकती है. यह सभी जानते हैं, लेकिन अभी समय सफाई के अनुकूल है. फिर भी नालों की सफाई का नहीं होना समझ से परे है. नगर परिषद का वार्ड नंबर पांच सफाई के लिहाज से महत्वपूर्ण है. क्योंकि यहां के प्रतिनिधि लंबी अवधि तक नगर परिषद में सफाई संयोजक रह चुके हैं, लेकिन इनके वार्ड के नालों की दशा देख कहीं से भी ऐसा नहीं लगता है कि कभी इन नालों में भी कुदाल चला होगा. कहीं नाले पूरी तरह सूखे पड़े हैं तो कहीं नाले में पेड़ गिरे हुए हैं. कहीं कचरों से भरे नाले पानी को आगे का रास्ता दिखाने में असमर्थ दिखते हैं तो कहीं ओवरफ्लो होकर लगातार सड़क पर बह रहा है. –बीमार हो जायेंगे लोगवार्ड नंबर पांच के सराही स्थित कब्रिस्तान चौक के पास नाले के मुहाने पर एक चापाकल है, लेकिन वहां चापाकल व नाले के ईद-गिर्द इतनी गंदगी फैली हुई है कि उस पानी का उपयोग लोगों को बीमार बना देगा. चौक से दक्षिण नाले में पानी भरे हैं और उसमें जंगल-झाड़ उग आये हैं. थोड़ा और आगे बढ़ने पर गोदाम के पास नाले का पानी ओवरफ्लो होकर लगातार सड़क पर बह रहा है. चौक से उत्तर नालों की दशा तो हास्यास्पद ही है. नाश्ते की दुकान के एक ओर नाला भरा हुआ है तो दूसरी ओर नारियल के सूखे पेड़ से अवरुद्ध है. थोड़ी दूर और आगे बढ़ने पर नाले पूरी तरह सूखे और कूड़ों से भरे हुए हैं. फोटो- नाला 1- गोदाम के पास सड़क पर बहता नाले का पानीफोटो- नाला 2- चापाकल के ईद-गिर्द फैली गंदगी व गंदा नालाफोटो- नाला 3- दुकान के पास दुर्गंध फैलाता नाले का जमा पानी फोटो- नाला 4- सूखे पेड़ से अवरुद्ध है नालाफोटो- नाला 5- पूरी तरह सूखा पड़ा है नाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें