ओवरब्रिज: दिल्ली तैयार है, पटना को क्या परेशानी है? प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगरराज्य में नयी सरकार बन चुकी है. स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ने लगी है. ऐसे में शहर के बंगाली बाजार में प्रस्तावित व शिलान्यास कृत ओवरब्रिज की चिर परिचित मांग पर जनता के नुमांइदों द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. प्रभात खबर द्वारा निरंतर आम लोगों की पीड़ा से संबंधित ओवरब्रिज निर्माण को लेकर की जा रही रायशुमारी में कई दिलचस्स्प व जागृत मांग सामने आने लगी है. जिसमें ओवरब्रिज को ही पहली मांग बताया जा रहा है. लोगों का स्पष्ट कहना है कि दिल्ली सरकार जब बंगाली बाजार में ओवरब्रिज निर्माण को तत्पर है तो राज्य की सरकार को भी राज्यांश देकर निर्माण कार्य शुरु करवाना चाहिए. महाजाम से त्रस्त है जनता राम कुमार कहते हैं कि शहर के बंगाली बाजार सहित अन्य मार्गों पर रोजाना लगने वाले महाजाम से स्थानीय आबादी परेशान हो चुकी है. राकेश सिंह कहते हैं कि रेलवे द्वारा दिन भर में दर्जनों बार फाटक बंद करने के कारण देखते-देखते सड़कों पर लोगों की भीड़ लग जाती है. निश्चित रूप से इसका खामियाजा लोगों के साथ-साथ बाजार को भी भुगतना पड़ता है. चंदन यादव कहते हैं कि बंगाली बाजार का ओवरब्रिज सत्ता व विपक्ष के लोगों का हथकंडा बन चुका है. जनता को एकजुट होकर ऐसे तत्वों का बहिष्कार करना होगा. नरेंद्र कुमार कहते हैं कि ओवरब्रिज के मुद्दे पर राजनीति नहीं, निर्माण होना चाहिए. सोनू सिंह कहते हैं कि सांसद व विधायक को इस मसले पर एकजुटता दिखाते काम करना चाहिए. पंकज कुमार कहते हैं कि बंगाली बाजार में ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण होना चाहिए. राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. व्यवसायी रेखा देवी कहती हैं कि बंगाली बाजार में ओवरब्रिज का निर्माण करना होगा. परेशानी के कारण लोगों का व्यवसाय बाधित हो रहा है. अमित मिश्रा कहते हैं कि ओवरब्रिज के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल ने ठगने का काम किया है. मृत्युंजय कहते हैं कि जनता के लिए यह शर्म की बात है कि विधायक व सांसद भी इस दिशा में प्रयास कर सकते थे. जनप्रतिनिधि उदासीन और जनता चुप है. रविंद्र यादव कहते हैं कि हमारे जनप्रतिनिधि को क्षेत्र की सुधि कितनी है विगत वर्षो में हम देख चुके हैं, ओवरब्रिज के मुद्दे पर भ्रम फैलाया जा रहा है. मिहीर झा कहते हैं कि सड़क जाम से मुक्ति के लिए जिले के लोगों को बंगाली बाजार में ओवरब्रिज निर्माण के लिए एक मंच पर आना होगा. तरुण कुमार कहते हैं कि नेताओं को सिर्फ वोट से ही मतलब है, ओवरब्रिज का निर्माण इनके बस की बात नहीं है. जिया अग्रवाल कहती है कि सड़क जाम की वजह से बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी होती है. ओवरब्रिज ही सड़क जाम का समाधान है. सुनिए सरकारप्रभात खबर द्वारा शहर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर आप पाठकों के सहयोग से बीते चार वर्षों में कई निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है. जिसका परिणाम है कि अब निर्माण का अड़ंगा समाप्त होने लगा है. अब जरूरत है हम, आप व राज्य सरकार के सजग होने की. सड़क जाम से जुड़े अनुभव व तस्वीर हमसे साझा करे. फोन व व्हाट्सएप: 94318-07274 फोटो – जाम 5 – यह तस्वीर दोपहर बारह बजे शहर की है जिसे हमारी पाठक व जाम में फंसी लीसा ने भेजी है.
BREAKING NEWS
ओवरब्रिज: दल्लिी तैयार है, पटना को क्या परेशानी है?
ओवरब्रिज: दिल्ली तैयार है, पटना को क्या परेशानी है? प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगरराज्य में नयी सरकार बन चुकी है. स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ने लगी है. ऐसे में शहर के बंगाली बाजार में प्रस्तावित व शिलान्यास कृत ओवरब्रिज की चिर परिचित मांग पर जनता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement