युवा नेतृत्व की सोच ही भारत को बढ़ायेगा आगे : डॉ रेणु वाजपेयी के जन्मदिवस पर एनवाईके द्वारा क्लबों के बीच खेल सामग्री का वितरण सहरसा सदर पूर्व प्रधानमंत्री व देश के प्रति प्रखर सोच रखने वाले अटल बिहारी वाजपेयी के 91 वें जन्मदिवस के मौके पर शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा समारोह आयोजित कर 59 युवा मंडलों के बीच विभिन्न खेल सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि रमेश झा महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ रेणु सिंह ने युवा मंडलों के बीच खेल सामग्री का वितरण करते हुए युवाओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि युवा नेतृत्व युवा भारत निर्माण की सोच रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सोच के कारण ही उनके कार्यकाल के दौरान देश में कई आयामों को छूते हुए युवा नेतृत्व को बढ़ाने का काम किया. उन्होंने कहा कि युवा नेतृत्व की सोच ही भारत की मौजूदा शक्ति को आगे बढ़ा पायेंगे. उन्होंने युवा मंडल के खिलाडि़यों को खेल की प्रतिस्पर्द्धा खुद में उजागर कर खेल की भावना को खुद के अंदर विकसित करने पर बल दिया. खिलाडि़यों में अनुशासन का भाव जागृत करने का प्रेरणा देते उन्होंने युवाओं को नई ऊर्जा के साथ अपने खेल को विकसित कर खेल के विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की बात कही. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवाओं में खेल के प्रति रूचि को जगाया जा सके. इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण मुरारी प्रसाद सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन वृत की चर्चा करते हुए उन्हें एक सादगी पूर्ण व्यक्ति बताया. खेल सामग्री वितरण के मौके पर उन्होंने युवाओं को अपने देश व राज्य के लिए सफल खिलाड़ी होने की शुभकामना दी. नेहरू युवा केंद्र संगठन के लेखापाल उमाशंकर सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित खेल सामग्री वितरण समारोह के दौरान डॉ अजय कुमार, एनवाईके सलाहकार समिति सदस्य शशिशेखर सम्राट, खेल प्रशिक्षक धर्मेन्द्रनारायण सिंह नयन सहित अन्य मौजूद थे. इस समारोह के दौरान युवा क्लब फाउंडेशन तीरी, वाटिका क्लब, आजाद हिंद युवा क्लब सलखुआ, नवजागृति युवा क्लब सिमरी बख्तियारपुर, जगदीश युवा क्लब परसबन्नी, युवा क्लब कंदाहा, नेहरू युवा क्लब बरहसैर सहित चयनित युवा क्लबों को मौजूद अतिथियों द्वारा खेल सामग्री प्रदान किया गया. फोटो-अटल 29- कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित करते अतिथि
BREAKING NEWS
युवा नेतृत्व की सोच ही भारत को बढ़ायेगा आगे : डॉ रेणु
युवा नेतृत्व की सोच ही भारत को बढ़ायेगा आगे : डॉ रेणु वाजपेयी के जन्मदिवस पर एनवाईके द्वारा क्लबों के बीच खेल सामग्री का वितरण सहरसा सदर पूर्व प्रधानमंत्री व देश के प्रति प्रखर सोच रखने वाले अटल बिहारी वाजपेयी के 91 वें जन्मदिवस के मौके पर शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा समारोह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement