सहरसा: शनिवार को जिला परिषद के सभागार में जिप की सामान्य बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार यादव व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी योगेंद्र राम ने किया. बैठक में जिला परिषद की डीबी रोड व गंगा औद्योगिक परिसर पूरब बाजार में खाली पड़े भू खंड के बंदोबस्ती को लेकर हो रही राजनीति व बयानबाजी पर विराम लगाते बंदोबस्ती प्रक्रिया का सदस्यों ने सर्वसम्मति से रद्द करने का समर्थन किया. जिप सदस्य इंदू भूषण सिंह इंदू द्वारा खाली भूखंड से संबंधित बंदोबस्ती प्रक्रिया के बारे में सदन को बताया गया. इस पर चली चर्चा में शामिल हुए जिप सदस्य प्रवीण आनंद व अरुण कुमार यादव द्वारा खाली जमीन को बंदोबस्ती के बजाय उस पर दुकान निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव दिया गया, ताकि दुकान निर्माण होने से जिले के सैकड़ों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सके. वहीं जिप को भी किराये के द्वारा राजस्व की प्राप्ति होगी. सदस्यों के इस प्रस्ताव का जिप सदस्य प्रभात रंजन ने भी समर्थन किया. जिस पर अध्यक्ष श्री यादव ने भी सदन को संबोधित करते कहा कि बंदोबस्ती की प्रक्रिया को लेकर सदस्यों की आम सहमति नहीं है तो अग्रतर प्रस्ताव पर सदन सर्वसम्मति से निर्णय ले.
फायदे में है जिप का बजट
जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी योगेंद्र राम ने सदन में बजट वर्ष 2013-14 के आय -व्यय की अनुमानित विवरण पेश की, जिसके अनुसार परिषद को साल भर में एक करोड़ 20 हजार रुपये की राशि आय के रूप में प्राप्त हुई है. जिसमें सरकार की ओर से वेतन मद में 59 लाख, रोड शेष से 14 लाख रुपये, जिप दुकान भाड़ा व ऑफर राशि से 18 लाख रुपये, जमीन से पांच हजार, डाक बंगला से 15 हजार, भवन से एक लाख रु पये व सेरात, रोड साइड, वृक्ष, हाट, अड़गड़ा व बंदोबस्ती से आठ लाख रुपये की आय हुई है. वहीं विभिन्न मदों में 99 लाख 74 हजार 20 रुपये की राशि खर्च की गयी है. डीडीसी ने आंकड़ा प्रस्तुत करते बताया कि वेतन व संविदा पर 58 लाख, सेवांत लाभ में 25 लाख, मुकदमा व्यय में एक लाख, बैठक व अन्य मद में डेढ़ लाख रुपये, विद्युत आपूर्ति मद में चार लाख, गाड़ी मरम्मत व डीजल मद में एक लाख 15 हजार, जिप दूरभाष व इंटरनेट 38000, जिप जेनेरेटर मरम्मत व डीजल मद में 70 हजार व नगर पालिका कर भुगतान मद में आठ लाख रुपये की राशि भुगतान की गयी.
डीपीओ की क्लास
पूर्व में हुए बैठक के दौरान लिये गये प्रस्तावों के अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करते शिक्षा विभाग के डीपीओ पर विधायक डॉ आलोक रंजन जमकर बरसे. मालूम हो कि पूर्व की बैठक में डीपीओ को जिले भर के सभी विद्यालय में हो रहे विकास कार्यो की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश देते सदस्यों को रिपोर्ट की कॉपी उपलब्ध कराने कहा गया था, लेकिन मौजूद डीपीओ द्वारा रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड होने की बात बतायी गयी. इस पर विधायक सहित अन्य सदस्य भड़क गये. इसके अलावा पतरघट प्रखंड क्षेत्र में संचालित तारा मध्य विद्यालय का नाम सरकारी अभिलेखों में मध्य विद्यालय करने पर सदस्यों ने एतराज जताया गया.
सर, शिवनंदन सुमन माफिया है
बैठक में मौजूद नवहट्टा के जिप सदस्य हीरेंद्र मिश्र हीरा ने बताया कि प्रखंड के बीइओ शिव नंदन सिंह सुमन द्वारा विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. सदस्य ने सदन को बताया कि उक्त बीइओ द्वारा बीते 25 साल से जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापन करा शिक्षा विभाग को लूट का जरिया बना दिया गया है. वहीं जिप सदस्य ने बताया कि नवहट्टा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण झा के द्वारा परिभ्रमण के दौरान वीरपुर में शराब पीकर हंगामा किया गया था. जहां उसे हवालात में बंद भी किया गया था. जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से शिक्षा समिति से जांच करवाने का आदेश दिया गया.
पांच दिनों तक हो समीक्षा
जिप सदस्य प्रवीण आनंद द्वारा सदन का ध्यान आकृष्ट करते प्रस्ताव दिया गया कि एक दिन में जिले के 29 विभागों की समीक्षा करना संभव नहीं है. इसलिए लगातार पांच दिनों तक रोजाना पांच-पांच विभागों की समीक्षा की जाय, जिसे अध्यक्ष ने भी अपनी सहमति प्रदान करते प्रस्ताव में शामिल करने का निर्देश दिया.
90 लाख किराया बाकी
जिला परिषद के द्वारा डीबी रोड में निर्मित दुकानदारों के पास लगभग किराये के रूप में 90 लाख रुपये की राशि बाकी है. जिप सदस्य इंदू भूषण सिंह ने सदन को यह जानकारी दी. इधर, जिप दुकानदार संघ ने जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी योगेंद्र राम को आवेदन देकर मासिक किराया व एकरारनामा नवीकरण करने की मांग की है. मांग करने वालों में संघ के सचिव सहरोज आलम व कोषाध्यक्ष शिवेश ओझा सहित अन्य शामिल है.
मामलों पर भी हुई चर्चा
इसके अलावा जिप सदस्य निर्मल ठाकुर द्वारा सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में अधूरे विद्यालय निर्माण, प्रमुख आभा सिंह द्वारा एमडीएम सहित अन्य सदस्यों द्वारा एसएफसी, जविप्र सहित अन्य मुद्दों को उठाया गया, जिस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन सदन द्वारा सदस्यों को दिया गया.
इस मौके पर जिप सदस्या सीमा गुप्ता, रजनी बाला, बेबी झा, गणोश निषाद, अशोक पासवान, प्रमुख रंधीर राकेश, वरीय उप समाहर्ता फैयाज अख्तर, संजय गंगवाल, एमओ जयजय राम पासवान, सहित अन्य मौजूद थे.