सोनवर्षा : राज राज्य सरकार द्वारा उच्च जातियों में गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी बसर करने वाले लोगों के विकास के लिए गठित राज्य आयोग के सदस्य ई नरेंद्र कुमार सिंह बुधवार को अतलखा पंचायत के नौनेति गांव पहुंचे. जहां उन्होंने सूबे की सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का धरातल पर जायजा लिया.
बाद में पंचायत समिति सदस्य गुंजन मिश्रा के आवास पर उन्होंने प्रेसवार्ता की. कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार प्रदेश में समतामूलक समरस समाज की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं. इसी सिलसिले में गरीब सवर्णों के लिए राज्य आयोग का गठन कर उसकी अनुशंसा पर गरीब सवर्ण बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.
यही नहीं जल्द ही भूमिहीन सवर्णों को सरकार तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध करवाने जा रही है. आयोग सूबे की सरकार से कोसी प्राधिकार के गठन की अनुशंसा करने जा रही है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों का सर्वे कराकर गरीब सवर्ण छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि दिलवाना सुनिश्चित करवायें.
इस मौके पर जिला पार्षद प्रवीण आनंद, गणेश मुखिया निषाद, डॉ शिवेन्द्र कुमार, गुंजन मिश्रा, श्यामानंद झा, परमानंद झा, रामानंद झा, गजेंद्र मिश्र, विद्याकर मिश्र, कामेश्वर मिश्र, महेश्वर मिश्र, कृत्यानंद झा, विनय झा, राणा मिश्र, सुनील झा, नंदकिशोर मिश्र समेत अन्य मौजूद थे. फोटो-प्रेसवार्ता करते आयोग सदस्य व अन्य