31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बबलू हत्याकांड : सोशल मीडिया पर हंगामा, मुखिया पर चले स्पीडी ट्रायल

बबलू हत्याकांड : सोशल मीडिया पर हंगामा, मुखिया पर चले स्पीडी ट्रायल प्रभात फॉलोअपहत्यारोपी मुखिया के समक्ष बौनी साबित हो रही पुलिस लोगों की मांग, गिरफ्तार हो पड़री पंचायत का मुखिया सहरसा : नगरबीते 19 दिसबंर को समाज के जिम्मेवार नागरिक की तरह अनियमितता के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाला पड़री गांव निवासी आइटीबीपी जवान […]

बबलू हत्याकांड : सोशल मीडिया पर हंगामा, मुखिया पर चले स्पीडी ट्रायल प्रभात फॉलोअपहत्यारोपी मुखिया के समक्ष बौनी साबित हो रही पुलिस लोगों की मांग, गिरफ्तार हो पड़री पंचायत का मुखिया

सहरसा : नगरबीते 19 दिसबंर को समाज के जिम्मेवार नागरिक की तरह अनियमितता के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाला पड़री गांव निवासी आइटीबीपी जवान बबलू खां की अपराधियों द्वारा की गयी नृशंस हत्या स्थानीय मीडिया के अलावा सोशल साइट्स के जरिये देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ग्रुप हो या व्यक्तिगत प्रोफाइल, लोग हत्यारोपी मुखिया रुपेश खां व उसके सहयोगियों को सजा व मृतक बबलू को जस्टिस दिलाने की मांग कर रहे हैं. फेसबुक व ट्यूटर अकाउंट के जरिये लोग देश के बड़े-बड़े ओहदेदारों को भी हत्याकांड की पूरी जानकारी दे रहे हैं. इसके विपरीत स्थानीय पुलिस मुखिया व उसके भाईयों को गिरफ्तार करने के लिए आक्रामक रुख अख्तियार नहीं कर रही है.

जबकि कुर्की व गैर जमानती वारंट के जरिये हत्यारोपी को कानून का डर दिखाया जा सकता है. ज्ञात हो कि घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य की हत्या के बाद परिवार में मृतक की मां, पत्नी, बहन व दो छोटे बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.

मुखिया को मिले कठोर सजाफेसबुक पर मौजूद स्थानीय व दूसरे प्रदेशों के लोग भी घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद पड़री पंचायत के मुखिया रुपेश खां को कठोर दंड देने की मांग कर रहे हैं.

खास बात यह है कि स्थानीय युवा जो विदेशों में नौकरी कर रहे हैं, उन लोगों की प्रतिक्रिया भी हत्यारोपी के विरोध में पोस्ट हो रही है. जिसे हजारों की तादाद में लोग लाइक व कमेंट भी दे रहे हैं. स्पीडी ट्रायल से कसेगा शिकंजासोशल मीडिया पर मृतक बबलू व उसके परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाते लोगों के बीच अपराधियों को कानून द्वारा मिलने वाली सजा को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है.

लोगों का कहना है कि इस प्रकार के जघन्य कांड के आरोपी को सजा दिलाने के लिए कानून को स्पीडी ट्रायल का सहारा लेना चाहिए. बताया कि स्पीडी ट्रायल के जरिये पुलिस अनुसंधान में गति लाती है,

मामला पुराना होने पर तथ्य व साक्ष्य की कमी भी सामने आती है. हालांकि जिला पुलिस की तरफ से हो रही कवायद में स्पीडी ट्रायल की बात अभी तक सामने नहीं आयी है. डर का फायदा उठाता था मुखियागांव के लोग बताते हैं कि वर्तमान में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है.

मुखिया रुपेश खां शराब पीने का आदी है. सच्चाई को सामने लाने वाले लोगों को हमेशा भय दिखाता था. यही वजह है कि गांव के लोग उससे दूर ही रहते हैं. जबकि मृतक बबलू अपनी स्पष्टवादी विचार के जरिये उसे हमेशा चुनौती देता था. ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पुलिस मुखिया की दबंगई के सामने हमेशा लाचार नजर आती है.

आखिर कहां छुपा है रुपेशगांव में नहीं है, शहर से निकल चुका है. सगे संबंधियों के पास भी नहीं पहुंचा है मुखिया रुपेश. सहरसा पुलिस की इन बातों को लगातार तीन दिनों से सुन रहे परिजनों को प्रशासनिक कवायद से भरोसा उठ रहा है. जबकि घटना के बाद से ही परिजन मुखिया को मुख्य आरोपी बता रहे थे.

उस वक्त भी पुलिस मुखिया व उसके भाइयों के मोबाइल व बोलेरो गाड़ी को ट्रेस करती तो हत्यारोपी कानून की बेड़ियों में जकड़ा जा सकता था. कमलेश कुमार पर भी हो प्राथमिकी दर्जभाजपा शिष्टमंडल ने जिला प्रशासन से की कार्रवाई की मांगकहरा. मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष माधव चौधरी के नेतृत्व में पार्टी का एक शिष्टमंडल मंगलवार को पड़री गांव पहुंचा.

शिष्टमंडल ने मृतक आइटीबीपी जवान बबलू खां के परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. परिजनों ने हत्या में तत्कालीन थाना प्रभारी कमलेश कुमार की संलिप्तता बताते कहा कि थानाध्यक्ष द्वारा ससमय कार्रवाई नहीं किये जने की वजह से हत्या कर दी गयी.

ग्रामीणों ने शिष्टमंडल से कहा कि थाना क्षेत्र से ही अपहरण कर थाना क्षेत्र में ही हत्या कर दिये जाने से स्पष्ट होता है कि मामले में कमलेश कुमार की मिलीभगत थी. लोगों ने कहा कि पूर्व में भी एकतरफा कार्रवाई करने को लेकर थानाध्यक्ष बदनाम रहे हैं. शिष्टमंडल के सदस्यों ने परिजनों को न्याय व थानाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग जिला प्रशासन से की है.

शिष्टमंडल में भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश यादव, भाजपा युवा मोरचा अध्यक्ष मिहीर झा, महामंत्री नवीन पांडे, शिवभूषण सिंह, अजीत झा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें