31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी व्यापारी को गोली मार 70 हजार लूटे

सिमरी : नगरअनुमंडल अंतर्गत भोरहा गांव निवासी मवेशी व्यापारी लक्ष्मी यादव उर्फ कारी यादव (50) को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार कर घायल कर दिया़ घटना रविवार सुबह साढ़े दस बजे हुई जब लक्ष्मी यादव अपने घर से रानीहाट आ रहे थे़ उसी दौरान महखड़ के निकट पहले से घात लगाये सशस्त्र अपराधियों ने […]

सिमरी : नगरअनुमंडल अंतर्गत भोरहा गांव निवासी मवेशी व्यापारी लक्ष्मी यादव उर्फ कारी यादव (50) को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार कर घायल कर दिया़ घटना रविवार सुबह साढ़े दस बजे हुई जब लक्ष्मी यादव अपने घर से रानीहाट आ रहे थे़ उसी दौरान महखड़ के निकट पहले से घात लगाये सशस्त्र अपराधियों ने गोली मार दी और उसके पास से लगभग सत्तर हजार रुपये भी लूट लिए़ घटना के बाद बेसुध लक्ष्मी यादव को आनन-फानन में चिकित्सा के लिए सिमरी अनुमंडल अस्पताल लाया गया.

जहां स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ रेफर होने से पूर्व सिमरी डीएसपी अजय नारायण यादव व एसडीओ सुमन कुमार साह ने अस्पताल पहुंच घायल का जायजा लिया. घटना के बाद से पीड़ित के गांव मे दहशत का माहौल है. पीड़ित की भाभी मंजुला देवी और बड़ी भाभी शांति देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.

ग्रामीण बताते हैं कि लक्ष्मी यादव काफी सौम्य स्वाभाव के इनसान हैं. उसके तीन बेटे हैं. सबसे बड़ा बेटा रेलवे में नौकरी कर रहा है़ वहीं दूसरा चंदन कुमार गांव में ही रहता है़ तीसरा भूषण कुमार पढ़ाई कर रहा है. बताया जाता है कि लक्ष्मी यादव की पत्नी का कुछ साल पूर्व निधन हो गया था़

वहीं घटना के बाद लक्ष्मी यादव के पिता बमभोली यादव भी ईश्वर से बेटे को सकुशल करने की कामना कर रहे है़ं … अपराधियों की पहचान कर ली गई है़, 70 हजार की लूट हुई है़ जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी़ अजय नारायण यादव, डीएसपी सिमरी बख्तियारपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें