अभाविप की कॉलेज इकाइयों का गठनसहरसा मुख्यालय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न कॉलेज इकाइयों का गठन किया गया. संघ भवन में बैठक आयोजित कर जिला संयोजक मुरारी कुमार मयंक ने सभी कॉलेज की पुरानी इकाई को निरस्त करते हुए कार्यकारिणी की घोषणा की. जिसमें एसएनएसआरकेएस कॉलेज से अध्यक्ष शालिनी सिंह तोमर, उपाध्यक्ष राहुल कुमार तथा कॉलेज मंत्री विकास पाठक को बनाया गया. राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय से अध्यक्ष सर्वेश कुमार सानू, उपाध्यक्ष अमरनाथ झा, कॉलेज मंत्री अमरदीप आर्या को जिम्मेदारी सौंपी गयी. पूर्व में ही रमेश झा महिला महाविद्यालय से अध्यक्ष के लिए नीतू कुमारी, कॉलेज मंत्री प्रिया चंद्रा को नियुक्त किया गया. अभाविप के प्रचार प्रसार प्रमुख मोनू कुमार झा की अध्यक्षता में हुई बैठक को जिला संयोजक मुरारी कुमार मयंक ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास और कार्य को बताते हुए वर्तमान बिहार की शिक्षा व्यवस्था को छात्र हित के बजाय छात्र विरोधी बताया. जिला संयोजक ने कहा कि मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति एक बार भी सहरसा के महाविद्यालय को देखने नहीं आते हैं. इसके लिए हमलोग एक आंदोलन करेंगे. जिसमें स्नातक की सभी परीक्षा गृह जिला में होने, सभी प्रकार के शुल्क में हुई वृद्धि को कम करने की मांग की जायेगी. मौके पर सुजीत सान्याल, रोशन कुंवर, रोशन कुमार, प्रभात झा, अभिषेक कुमार मोनू, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अभाविप की कॉलेज इकाइयों का गठन
अभाविप की कॉलेज इकाइयों का गठनसहरसा मुख्यालय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न कॉलेज इकाइयों का गठन किया गया. संघ भवन में बैठक आयोजित कर जिला संयोजक मुरारी कुमार मयंक ने सभी कॉलेज की पुरानी इकाई को निरस्त करते हुए कार्यकारिणी की घोषणा की. जिसमें एसएनएसआरकेएस कॉलेज से अध्यक्ष शालिनी सिंह तोमर, उपाध्यक्ष राहुल कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement