महिषी : प्रखंड क्षेत्र के उग्रतारा शक्तिपीठ क्षेत्र में सोमवार से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन स्थल राजकमल क्रीड़ा मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल महोत्सव की शोभा को बढ़ायेंगे. पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित महोत्सव के आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा 60 स्टॉल लगाया गया है. इनमें सरकारी व गैर सरकारी स्तर के कई स्टॉल के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लेकर कृषि व बैंकिंग क्षेत्र तक की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.
महोत्सव की शोभा बढ़ायेंगे विभिन्न विभागों के स्टॉल
महिषी : प्रखंड क्षेत्र के उग्रतारा शक्तिपीठ क्षेत्र में सोमवार से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन स्थल राजकमल क्रीड़ा मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल महोत्सव की शोभा को बढ़ायेंगे. पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित महोत्सव के आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा 60 […]
स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, पशुपालन, कृषि, वन विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उद्योग विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल महोत्सव की सार्थकता के साथ-साथ बिहार के बढ़ते विकास में आम लोगों की भागीदारी को भी सुनिश्चित करने का काम करेगा. इसको लेकर रविवार देर शाम तक विभागों के अधिकारी स्टॉल को अंतिम रूप देने व सजाने-संवारने में जुटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement