बैजनाथपुर (सहरसा) : रविवार की संध्या बैजनाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया-सहरसा मुन्ना डीलक्स बस से एक मूर्ति बरामद की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजनाथपुर पुलिस को किसी ने फोन पर सूचना दी कि पूर्णिया से सहरसा जा रही मुन्ना डीलक्स बस नंबर-बीआर-19-एफ-7275 में बैग में एक मूर्ति रखी हुई है.
इस पर एसआइ हृदयानंद राम, भूपेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ ओपी अध्यक्ष रूदल कुमार ने ओपी के सामने उक्त गाड़ी को रोक कर तलाशी ली. तलाशी के क्रम में एक बैग बहुत भारी पाया गया, जिसमें मूर्ति होने की पुष्टि ओपी अध्यक्ष ने की. बैग बरामद होने के बाद पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया तथा चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया. चालक ने बताया कि मधेपुरा में एक सवारी बैग लेकर बस में चढ़ा, उसने सहरसा का टिकट लिया था,
लेकिन बैजनाथपुर में पुलिस के द्वारा गाड़ी रोकने पर वह भीड़ में उतर कर भाग गया होगा. बस में बैठे सभी पैसेंजर ने उस बैग के अपना होने से इनकार किया तथा सभी पैसेंजर को उतार कर दूसरे बस से सहरसा भेज दिया गया. मूर्ति भगवान विष्णु की होने की बात कही गयी है. चालक का नाम दीपक कुमार वर्मा उदाकिशुनगंज व खलासी का नाम तरुण सिंह मुरलीगंज का बताया जाता है.