ससमय अभिश्रव जमा करने का निर्देश महिषी. प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी सामान्य व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं को टीएचआर वितरण के तत्क्षण बाद महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से पोषाहार अभिश्रव कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ डॉ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ससमय अभिश्रव नहीं जमा कराये जाने पर संबंधित केन्द्रों का आगामी आवंटन अवरुद्ध रहेगा. 19 दिसंबर को सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सामाजिक अंकेक्षण में महिला पर्यवेक्षिका स्मिता कुमारी, मीना देवी, पिंकी कुमारी, ममता कुमारी, मुन्नी देवी, केयर राजेश कुमार, निवेदिता खान, जीविका बीपीएम अंबुज कुमार, रिषु, बीएचएम रवि खान, बीसीएम अरशद हुसैन की प्रतिनियुक्ति की गयी है. —————जेनरल स्टोर में चोरी सहरसा शहर. दुकानों में चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हो गयी है. आये दिन चोरों द्वारा दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. चोरों ने बुधवार की रात्रि नया बाजार इग्नू कार्यालय के कार्यालय के निकट आशुतोष जेनरल स्टोर लगभग 10 हजार नगदी व सामानों की चोरी कर ली. पीडि़त दुकानदार ने बताया कि बुधवार रात्रि 10 बजे दुकान बंद कर घर गया था. सुबह छह बजे दुकान पहुंचा तो दुकान का जंजीर व ताला तोड़ नगदी 1500 सहित दुकान में रखे तेल, साबुन, सर्फ सहित लगभग 10 हजार मूल्य के सामानों की चोरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि चोरी की लिखित सूचना थाना को दी गयी है. ———-बाढ़ आश्रय केंद्र का निरीक्षण नवहट्टा. अंचलाधिकारी डॉ एस अख्तर ने मोहनपुर व मुरादपुर पंचायत में बाढ़ आश्रय केन्द्र के जमीन का स्थल निरीक्षण किया. इस मौके पर अंचल निरीक्षक अर्जुन पासवान, कर्मचारी नीरज कुमार, अमीन भगवान प्रसाद, मुरादपुर मुखिया मनोज पासवान, पैक्स अध्यक्ष सुशील झा, सरपंच सुजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ———-स्थल निरीक्षण नवहट्टा. सीओ डॉ एस अख्तर ने बुधवार को हाटी पंचायत के बरियाही महादलित टोला में परचा से प्राप्त जमीन का स्थल निरीक्षण किया. इस मौके पर दर्जनों महादलित ने अपनी परचा सीओ को दिखाया. इस अवसर पर सीआई अर्जुन पासवान सहित अन्य मौजूद थे. ————-जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीईओ के साथ की बैठकशिक्षकों के बकाये वेतन भुगतान का दिया निर्देश सहरसा शहर. जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक के कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीईओ श्री खालिक ने सभी बीईओ को बचे नियोजित शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान एक सप्ताह में करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी बीईओ 11 दिसंबर तक नियोजित शिक्षकों के कागजात पूरी तरह तरह जमा करा दें. अन्यथा उनपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा तय समय सीमा 28 दिसंबर तक नियोजन पत्र का वितरण कर दिया जायेगा जबकि अनुमोदन 14 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने सभी बीईओ को निर्देश दिया कि जनशिकायत, लोकायुक्त, मानव शिकायत आदि मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करें. डीपीओ स्थापना नंदकिशोर यादव ने बताया कि वर्ष 2015 से पूर्व जिले में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में छह हजार 839 नियोजित शिक्षक हैं. जिनमें 90 शिक्षकों ने उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में त्यागपत्र दे दिया था. इसमें से छह हजार 395 का वेतन निर्गत किया जा चुका है. बचे 354 के बकाये वेतन भुगतान के लिए निर्देश दिया गया है. बैठक में सोनवर्षा बीईओ मिथिलेश सिंह, सौर बाजार बीईओ अरुण कुमार सिंह, कहरा बीईओ सुरेश रजक, नवहट्टा बीईओ राजेन्द्र पांडेय सहित सभी प्रखंड के बीईओ व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ससमय अभश्रिव जमा करने का नर्दिेश
ससमय अभिश्रव जमा करने का निर्देश महिषी. प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी सामान्य व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं को टीएचआर वितरण के तत्क्षण बाद महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से पोषाहार अभिश्रव कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ डॉ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ससमय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement