31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया ने पटना को हरा जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

पूर्णिया ने पटना को हरा जमाया ट्रॉफी पर कब्जा सहरसा के महबूब आलम बने मैन ऑफ द मैच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने विजेता को सौंपा कप प्रतिनिधि, सहरसा शहरशंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच पटना व पूर्णिया की टीमों के बीच गुरुवार को एमएलटी कॉलेज मैदान में खेला गया. टास […]

पूर्णिया ने पटना को हरा जमाया ट्रॉफी पर कब्जा सहरसा के महबूब आलम बने मैन ऑफ द मैच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने विजेता को सौंपा कप प्रतिनिधि, सहरसा शहरशंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच पटना व पूर्णिया की टीमों के बीच गुरुवार को एमएलटी कॉलेज मैदान में खेला गया. टास जीतकर पटना की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम ने 19 ओवर में शशि राठौर 15, दीपक 21, सौरभ के 18 रनों के सहयोग से सभी विकेट खाकर 101 रन बनाये. जवाब में उतरी पूर्णिया की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 19.3 ओवरों में स्थान 21, रोशन सिंह 15, आयुष के 17 रनों के सहयोग से नौ विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया और कप पर अपना कब्जा किया. मालूम हो कि पिछले वर्ष पटना विजेता तथा पूर्णिया उपविजेता रही थी. मैच समापन समारोह के मुख्य अतिथि पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रभात कुमार झा थे. श्री झा के हाथों विजेता एवं उपविजेता को ट्राफी दे सम्मानित किया गया. समापन समारोह को संबोधित करते उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री झा ने कहा कि खेल में जीत-हार होती है. इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. खेल भावना से ही अगर जीवन को खेला जाय तो पूरी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है. पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह, किशोर कुमार मुन्ना ने सकारात्मक खेल खेलने के लिए आयोजन समिति सहित खिलाडि़यों को धन्यवाद दिया. साथ ही स्व टेकरीवाल के जीवनी पर चर्चा की. आयोजन समिति सचिव बादल कुमार ने बताया कि मैच के अंपायर निलेन्दु झा व कालीचरण, स्कोरर राहुल कात्यायन व उद्घोषक रजनीश व विक्की थे. मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्णिया के रोशन सिंह, मैन ऑफ द सीरीज सहरसा के महबूब आलम, बेस्ट बॉलर सौरभ चक्रवर्ती को कप से सम्मानित किया गया. साथ ही सभी विजेता व उपविजेता को ट्राफी दी गयी. समापन समारोह में लोजपा नेत्री सरिता पासवान, सुरेन्द्र झा गोपाल, आयोजन समिति के प्रभाकर टेकरीवाल, अधिवक्ता मनोज सिंह, विजय बसंत, शशिशेखर सम्राट, गायत्री शक्तिपीठ संरक्षक पप्पू जायसवाल जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष अनवर आलम सहित अन्य शामिल थे. समापन समारोह में मंच संचालन प्रो गौतम कुमार ने किया. फोटो- खेल 12 – विजेता टीम को कप देते पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रभात कुमार झा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें