फर्जी डिग्री पर प्रैक्टिस करते थे डाॅ मंजय, होगी कार्रवाई : एसपीदेनदारी नहीं चुका पाने के कारण हुए थे गायब आज न्यायालय में किया जायेगा पेशफोटो-14कैप्सन- पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले के साथ तथाकथित डॉक्टर. प्रतिनिधि, सुपौलरहस्यमय तरीके से लापता हुए तथाकथित शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ मंजय कुमार (एम कुमार) को सीवान गयी पुलिस टीम बुधवार को सुपौल लेकर आ गयी. एसपी डाॅ कुमार एकले समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने सदर थाने में मंजय कुमार से घंटों पूछताछ की. पूछताछ से यह स्पष्ट हो गया कि उन्होंने स्वयं ही अपने लापता होने का नाटक रचा था. एसपी ने बताया कि मंजय कुमार फर्जी डिग्री के आधार पर जिला मुख्यालय में प्रैक्टिस कर रहे थे. जांच के दौरान इसकी भी पुष्टि हुई है. फर्जी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस करने के आरोप में उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को उन्हें न्यायालय में उपस्थित किया जायेगा. अपनी मरजी से घर से चले थे डॉक्टर सदर थाने में बुधवार को प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि तथाकथित डॉ मंजय का किसी ने अपहरण नहीं किया था. वह स्वयं ही अपनी मरजी से घर से चले गये थे. लाखों की देनदारी रहने व समय पर राशि का बंदोबस्त नहीं कर पाने के कारण वह अंडरग्राउंड हो गये थे. इस मामले के उद्भेदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एएसपी शैलेश कुमार, एसडीपीओ वीणा कुमारी, इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, सब इंस्पेक्टर मुकेश मिश्रा एवं लाल मोहम्मद को पुरस्कृत किया जायेगा.
BREAKING NEWS
फर्जी डग्रिी पर प्रैक्टिस करते थे डॉ मंजय, होगी कार्रवाई : एसपी
फर्जी डिग्री पर प्रैक्टिस करते थे डाॅ मंजय, होगी कार्रवाई : एसपीदेनदारी नहीं चुका पाने के कारण हुए थे गायब आज न्यायालय में किया जायेगा पेशफोटो-14कैप्सन- पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले के साथ तथाकथित डॉक्टर. प्रतिनिधि, सुपौलरहस्यमय तरीके से लापता हुए तथाकथित शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ मंजय कुमार (एम कुमार) को सीवान गयी पुलिस टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement