डीएड परीक्षा में कदाचार की नहीं मिली अनुमति खबर का असर प्रतिनिधि, सहरसा शहरजिले में हो रही नियोजित शिक्षकों की डीए परीक्षा में कदाचार की खबर छपते ही प्रशासनिक अधिकारियों हलचल देखी गयी. साथ ही परीक्षा केंद्रों से अभिभावकों को दूर रखने हेतु खासी व्यवस्था की गयी. पुलिस बलों द्वारा परीक्षा प्रारंभ होते ही केंद्रों से एक सौ गज की दूरी को खाली करा दिया गया. कोई भी अभिभावक को केंद्र के निकट जाने की अनुमति नहीं दी गयी. दंडाधिकारी कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए मुस्तैद देखे गये. मालूम हो कि जिले के तीन केंद्रों पर डीएड की परीक्षा संचालित की जा रही है. इस परीक्षा के पहले दिन कदाचार का बोलबाला रहा था. जिसे प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसका असर दूसरे दिन देखने को मिला जब कदाचार रोकने के लिए व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी व गश्ती दल अधिकारी तीनों केंद्रों पर घूमते रहे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा सह गश्ती दल पदाधिकारी योगेंद्र यादव ने बताया कि दूसरे दिन प्रथम पाली में भाषा एवं शिक्षा की परीक्षा में मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार में 107, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में 287 तथा जिला स्कूल में 116 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. उन्होंने बताया कि द्वितीय पाली में गणित का शिक्षण शास्त्र-1 में मनोहर उच्च विद्यालय में 470, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में 565, जिला स्कूल में 448 परीक्षार्थी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. किसी भी केन्द्र पर कदाचार नहीं हुआ है. इस पर पूरी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि कदाचार के आरोप में कोई भी परीक्षार्थी पकड़े नहीं गये हैं. फोटो-परीक्षा 25- शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई परीक्षा
BREAKING NEWS
डीएड परीक्षा में कदाचार की नहीं मिली अनुमति
डीएड परीक्षा में कदाचार की नहीं मिली अनुमति खबर का असर प्रतिनिधि, सहरसा शहरजिले में हो रही नियोजित शिक्षकों की डीए परीक्षा में कदाचार की खबर छपते ही प्रशासनिक अधिकारियों हलचल देखी गयी. साथ ही परीक्षा केंद्रों से अभिभावकों को दूर रखने हेतु खासी व्यवस्था की गयी. पुलिस बलों द्वारा परीक्षा प्रारंभ होते ही केंद्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement