27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे जिले का विकास होगी प्राथमिकता : गफूर

पूरे जिले का विकास होगी प्राथमिकता : गफूर कहा, जनता के आशीर्वाद से ही मिला काबीना मंत्री पद प्रतिनिधि, सतरकटैयामतदाताओं के बहुमत व जनता के आशीर्वाद से जीत कर मंत्री बना. बिहार के साथ-साथ समग्र कोशी क्षेत्र का विकास करना प्राथमिकता होगी. यह बातें रविवार को मां काली स्थान, खादिपुर चौक पर आयोजित नागरिक अभिनंदन […]

पूरे जिले का विकास होगी प्राथमिकता : गफूर कहा, जनता के आशीर्वाद से ही मिला काबीना मंत्री पद प्रतिनिधि, सतरकटैयामतदाताओं के बहुमत व जनता के आशीर्वाद से जीत कर मंत्री बना. बिहार के साथ-साथ समग्र कोशी क्षेत्र का विकास करना प्राथमिकता होगी. यह बातें रविवार को मां काली स्थान, खादिपुर चौक पर आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ प्रो अब्दुल गफूर ने कही. राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुकुमार यादव ने समारोह की अध्यक्षता की. जबकि जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव ने संचालन किया. मंत्री ने गरीबों की सेवा करने का संकल्प लेते कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालू यादव बिहार का विकास चाहते हैं. जिसे अब कोई रोक नही सकता है. अभिनंदन समारोह में मंत्री को पाग, चादर व माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम को राजद के जिलाध्यक्ष मो ताहीर, जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश यादव, अनंदी मेहता, हरिनारायण यादव, रंजीत यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कामेशवर साह, मुखिया अरविंन्द यादव, अनिल मुखिया, पूर्व मुखिया रामनाथ यादव, बिरेंद्र यादव, अनिल राम, भूपेंन्द्र यादव, मनोज यादव, तारिणी यादव, अमीन साहब,मदन यादव, अरुण यादव, विपिन कुमार,मदन यादव, बिष्णुदेव यादव, योगेंन्द्र यादव व अन्य ने संबोधित किया.फोटो- गफूर 19- अभिनंदन समारोह मेंमंत्री अब्दुल गफूर का हुआ स्वागत————–गरीबों के बीच किया कंबल का वितरणसतरकटैया. पुरीख गांव में रविवार को जदयू जिला महासचिव रंजीत कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने अपनी वयोवृद्ध माता सुशीला देवी व पिता अनिरुद्ध प्रसाद सिंह के हाथों चालीस गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल वितरण के बाद उन्होंने गरीब भोज का भी आयोजन किया. महासचिव के माता व पिता ने कहा कि इस कार्य में उन्हेें काफी सुकून मिलता है. समाज में कई ऐसे गरीब है जो दो शाम की रोटी व वस्त्र से वंचित हैं. इनकी सहायता करना है. कार्यक्रम में बिहरा थाना के एएसआई वकील प्रसाद शर्मा, सरपंच मनोज सिंह, जदयू नेता कैलाश मिश्र, पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजीव सिंह, बच्चन झा, अमित सिंह, किशोर मुखिया, उमाकांत सिंह, अजय कुमार, अरविन्द सिंह आदि मौजूद थे.फोटो- कंबल 20- कंबल का वितरण करते रंजीत कुमार सिंह———–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें