मिट्टी लदे ट्रैक्टर से कुचल कर बच्चे की मौत आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाममंत्री को भी लौटना पड़ा वापसबीडीओ के आश्वासन पर देर शाम टूटा सड़क जामप्रतिनिधि, सतरकटैयापटोरी गांव में मिट्टी से लदे ट्रैक्टर से कुचल कर रविवार को एक बच्चे की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सतरकटैया-बिहरा पथ को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाते ही बीडीओ पवन कुमार ठाकुर व थानाध्यक्ष सरवर आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी व उचित मुआवजा का आश्वासन मिलने तक जाम जारी रखने की बात पर अड़े रहे. इसी क्रम में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री प्रो अब्दुल गफूर भी अपने काफिले के साथ सतरकटैया में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह से नवहटटा की ओर जाने के दौरान जाम स्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री पीड़ित परिजनों से मिले व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. सड़क जाम में फंसे मंत्री को रास्ता बदल कर जाना पड़ा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटोरी निवासी लालमोहन सिंह का पुत्र राहुल कुमार सिंह मिट्टी ल ट्रैक्टर लेकर तेज गति से पूरब की ओर जा रहा था. इसी दौरान सुमन कुमार का दस वर्षीय पुत्र गोविन्द कुमार साइकिल से पश्चिम की तरफ आ रहा था. साइकिल का चेन उतर जाने पर गोविन्द साइकिल खड़ी कर चेन चढ़ाने लगा, तभी तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर बच्चे को कुचलते हुए निकल गया. घटना के बाद बच्चे को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां गोविन्द कुमार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इधर हादसे के बाद बिहरा पुलिस बिना नम्बर के लाल रंग के महिन्द्रा डीआइ 265 ट्रैक्टर को थाना ले आयी. चालक भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इधर बच्चे की मौत से उसकी मां मुन्नी देवी, पिता सुमन महतो सहित परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम लगा हुआ था.फोटो -मौत 15- विलाप करते मृतक के परिजनफोटो- मौत 16- सड़क जाम करते ग्रामीण व मौजूद पुलिसफोटो- मौैत 17- भीड़ को समझाते मंत्री अब्दुल गफूर
BREAKING NEWS
मट्टिी लदे ट्रैक्टर से कुचल कर बच्चे की मौत
मिट्टी लदे ट्रैक्टर से कुचल कर बच्चे की मौत आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाममंत्री को भी लौटना पड़ा वापसबीडीओ के आश्वासन पर देर शाम टूटा सड़क जामप्रतिनिधि, सतरकटैयापटोरी गांव में मिट्टी से लदे ट्रैक्टर से कुचल कर रविवार को एक बच्चे की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सतरकटैया-बिहरा पथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement