सहरसा सिटी : शहर के गंगजला निवासी रीतेश सिंह उर्फ टिकलू सिंह के हत्या मामले में नामजद बनाये गये सुपौल जिले के बरैल निवासी प्रवीण सिंह को गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता प्रो जर्नादन सिंह ने प्रवीण सिंह सहित मुकेश कुमार मुन्नु, कुंदन सिंह, गुरुआ चौधरी, संजय कुमार साह, अजय यादव, रोहित कुमार झा पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था.
जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये सघन छापेमारी की जा रही है. वही पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
मालूम हो कि मंगलवार की देर शाम शहर के पीके मल्लिक क्लिनिक रोड में अपराधियों ने बाइक से जा रहे रीतेश सिंह को ओवरटेक कर सामने से गोली मार दी थी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी. जबकि उसी बाइक पर पीछे में बैठे शंभु दास के पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया था.