जीर्णोद्धार के इंतजार में महारस कात्यायनी मंदिर धमारा में हाथ तो महारस में गिरा था मां का पूरा शरीरप्रतिनिधि, सिमरी नगरअनुमंडल अंतर्गत महारस स्थित प्रसिद्ध मां कात्यानी मंदिर आज भी जीर्णोद्धार की राह देख रहा है. महारस गांव के समीप स्थापित शक्ति पीठ मां कात्यायनी धमारा घाट स्थित मां कात्यायनी मंदिर की ही तरह काफी प्रचलित है. धमारा घाट जैसे पिछड़े इलाके में तो मंदिर का विकास हो गया, लेकिन महारस के कात्यायनी मंदिर के जीर्णोद्धार की बात तो दूर, आज तक सड़क भी इस मंदिर को नसीब नहीं हो पायी है़महारस स्थित मां कात्यायनी मंदिर के संबंध में मान्यता है कि यहां मां कात्यानी का पूरा शरीर है, जबकि धमारा घाट में सिर्फ हाथ है. बताया जाता है कि मां कात्यायनी की सात बेटी थी. एक राक्षस उनकी बेटी से शादी करना चाहता था. तंग आकर मां कात्यायनी ने राक्षस से शर्त रखी कि तुम आज रात आस-पास कई पोखर खोद दोगे, तब शादी कर देंगे. राक्षस ने शर्तानुसार महारस गांव के चारों तरफ कई पोखर खोद दिया. लेकिन शर्त के मुताबिक शादी ना कर मां कात्यानी ने मुर्गा का रूप धारण कर सुबह होने का एहसास कराया. ताकि,राक्षस को सुबह होने का अंदेशा हो. इस गुस्से में राक्षस ने मां कात्यानी से युद्घ कर एक हाथ काट लिया, जो धमारा मे गिरा. बाकि शरीर महारस में उस स्थल पर गिरा, जहां आज मंदिर है. ग्रामीण कुमोद सिंह आनंद बताते हैं कि मां कात्यानी मंदिर की विकास पर कभी ना तो सरकार और ना ही जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया. जिस वजह से अब तक मंदिर तक जाने की सड़क ही बन पायी. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2011 में लक्षमिनिया से मुरली चौक भाया मां कात्यानी मंदिर होकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का टेंडर हुआ था. वर्ष 2013 में कंपनी ने कार्य आरम्भ किया. काम के नाम पर कंपनी ने मिट्टी गिरा जो काम छोड़ा, उसके बाद दो वर्ष बीत गये, कुछ काम नहीं हो पाया. अब वर्तमान स्थिति में सड़क पर दस-दस फीट का गड्ढा है तो हादसे को हमेशा निमंत्रण देता रहता है. फोटो – मंदिर 23 – महारस स्थित मां कात्यानी का मंदिर
जीर्णोद्धार के इंतजार में महारस कात्यायनी मंदिर
जीर्णोद्धार के इंतजार में महारस कात्यायनी मंदिर धमारा में हाथ तो महारस में गिरा था मां का पूरा शरीरप्रतिनिधि, सिमरी नगरअनुमंडल अंतर्गत महारस स्थित प्रसिद्ध मां कात्यानी मंदिर आज भी जीर्णोद्धार की राह देख रहा है. महारस गांव के समीप स्थापित शक्ति पीठ मां कात्यायनी धमारा घाट स्थित मां कात्यायनी मंदिर की ही तरह काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement