28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम बना कर आरोपियों की करें गिरफ्तारी

टीम बना कर आरोपियों की करें गिरफ्तारी एसपी ने पतरघट ओपी में की लंबित कांडों की समीक्षापतरघट. एसपी विनोद कुमार ने सोमवार को पतरघट ओपी पहुंच कर लंबित कांडों की समीक्षा की. उन्होंने लंबित कांडों का जल्द से जल्द निबटारे का आदेश दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम को अपराध […]

टीम बना कर आरोपियों की करें गिरफ्तारी एसपी ने पतरघट ओपी में की लंबित कांडों की समीक्षापतरघट. एसपी विनोद कुमार ने सोमवार को पतरघट ओपी पहुंच कर लंबित कांडों की समीक्षा की. उन्होंने लंबित कांडों का जल्द से जल्द निबटारे का आदेश दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम को अपराध नियंत्रण पर सख्ती से पेश आने को कहा. एसपी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में ओपी में दर्ज मामलों के विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन करते हुए जल्द से जल्द सभी मामलों के निपटारे का निर्देश दिया. एसपी ने बीते दिनों कपसिया बस्ती निवासी फौजी पंपल कुमार यादव को दिन दहाड़े अपराधियों द्वारा गोली मारकर बाइक लूट के मामले में नामजद बनाये गये कुख्यात बाइक लुटेरा राहुल कुमार यादव, विकास कुमार यादव सहित अन्य की गिरफ्तारी नहीं होने एवं अब तक बाइक बरामद नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब पुलिस कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक पुलिस टीम का गठन कर अविलंब नामजद अपराधी को गिरफ्तार किया जाय. उन्होंने कई कांडों के लंबित रहने पर जानकारी लेते हुए कहा कि उन कांडों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाय. उन्होंने ओपी अध्यक्ष को अपराधियों, वारंटियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा. साथ ही संदिग्ध प्रवृत्ति के लोगों, अवैध शराब कारोबारियों, ट्रिपल बाइक सवारों पर भी कड़ी नजर रखने को कहा. उन्होंने भूमि विवाद, धार्मिक मामलों में अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखे जाने के साथ संध्या गश्ती लगातार करते रहने एवं ओपी पर आये फरियादियों को उचित न्याय के साथ सम्मानजनक व्यवहार किये जाने के अलावे अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया. ओपी के निरीक्षण से एसपी संतुष्ट दिखे. इस मौके पर ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम, अवर निरीक्षक रविन्द्र हरिजन, मुलिंदो मूर्मू, सअनि अमर सिंह राठौर, मंुशी मो नौशाद आलम, ओपी के सभी चौकीदार व कर्मी उपस्थित थे.फोटो – एसपी 22 – एसपी विनोद कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें