सहरसा : सिटीसदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के समीप सोमवार को लोगों ने डीटीओ पर अवैध वसूली का आरोप लगा जम कर हंगामा किया. लोगों ने डीटीओ पर जांच के नाम पर अवैध वसूली करने, विरोध करने पर मारपीट करने की बात कही. लोगों ने कहा कि कहरा कुटी के समीप डीटीओ वाहन चेकिंग कर रहे थे.
इसी दरम्यान एफसीआई अनाज लदी एक ट्रक को रोका, ओवरलोडिंग की बात कह जुर्माना देने की बात कही. ट्रक मालिक सुशील यादव ने जुर्माना के 18 हजार रुपये दिये. डीटीओ उस रुपये का बिना रसीद दिये जाने लगा तो ट्रक मालिक ने विरोध किया तो डीटीओ उसके साथ मारपीट करने लगे. पीडि़त ने बताया कि हो-हल्ला करने पर लोगों को आते देख डीटीओ चले गये.
लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने डीटीओ पर वाहन चालकों का भयादोहन कर अवैध राशि वसूलने, वाहन चालकों में भय व्याप्त करने व जांच की खानापूर्ति का आरोप लगाया. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक तुलसी राम, पुअनि रामेश्वर साफी कहरा कुटी पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है.
अभी वे मुख्यालय से बाहर हैं. मुख्यालय वापस लौटने पर ही कुछ कहा जा सकता है. आरोप बेबुनियाद है. गाड़ी को जब्त कर थाना लाया जा रहा था. रास्ते में ट्रक मालिक व अन्य लोगों ने वाहन को घेर हंगामा शुरू कर दिया.
ट्रक पर जुर्माना लगाया गया है. राजीव कुमार, डीटीओ – वसूली के आरोप पर हंगामा कर रहे लोगों को समझाती पुलिस