31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड के मौसम में कायम है ब्रांडेड का बाजार

ठंड के मौसम में कायम है ब्रांडेड का बाजार कपड़ा पट्टी स्थित कीलर शो रूम में पहुंचने लगे हैं ग्राहक सहरसा : नगरगुलाबी ठंड के दस्तक देने के साथ ही बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानें भी सज गयी है. शहर के प्रमुख बाजारों में ब्रांडेड कपड़ों की एक से बढ़कर एक रेंज ग्राहकों को […]

ठंड के मौसम में कायम है ब्रांडेड का बाजार कपड़ा पट्टी स्थित कीलर शो रूम में पहुंचने लगे हैं ग्राहक

सहरसा : नगरगुलाबी ठंड के दस्तक देने के साथ ही बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानें भी सज गयी है. शहर के प्रमुख बाजारों में ब्रांडेड कपड़ों की एक से बढ़कर एक रेंज ग्राहकों को लुभाने लगी है. ब्रांडेड कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ग के आमदनी के हिसाब से भी गर्म कपड़े उतारे गये है. कीलर के कार्डिगन, हाफ स्वेटर, हाफ जैकेट व थर्मल, बंडी की खरीदारी के लिए लोग दुकानों का रुख कर रहे हैं.

साथ ही मफलर, टोपी व दस्ताने की खोज भी होने लगी है. स्वेटर की फिर बढ़ी डिमांडकीलर के प्रोपराइटर मो अम्मार उर्फ छोटू बताते है कि सर्दी के सीजन में कंपनी द्वारा एक से बढ़ कर एक ब्रांड उतारे गये हैं. उन्होंने बताया कि फुल जैकेट 3499 से 5599, हाफ जैकेट 2099 से 3499, स्वेटर 1499 से 2099 की रेंज में उपलब्ध है.

क्वालिटी व स्टाइल की मांगकीलर के प्रोपराइट मो अम्मार कहते हैं कि गर्म कपड़ों के बाजार में ग्राहक क्वालिटी के साथ-साथ स्टाइलिश कपड़ों की भी डिमांड कर रहे हैं. उनके यहां सभी रेंज के उनी कपड़ें उपलब्ध है. ग्राहक क्वालिटी के अलावा स्टाइल व फेशनेबुल डिजाइन की भी चाहत रखते हैं.

कंपनी द्वारा बाजार में स्वेटर, जैकेट व ब्लेजर सहित टोपी व मफलर की कई रेंज उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा थर्मल वियर भी सभी आयु वर्ग के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. युवाओं का बढ़ा है भरोसाकीलर के अम्मार कहते है कि सर्दी में स्वेटर व उलेन कपड़ों से तन को ढ़क लेना बीते दिनों की बात हो गयी है.

अब ग्राहक शत प्रतिशत उलेन के साथ स्टाइल चाहते हैं. उन्होंने बताया कि कीलर में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े व मोदी बंडी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. – कंपनी के लेटेस्ट डिजाइन को दिखाते अम्मार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें