सहरसा: बुधवार को स्थानीय विकास भवन के सभागार में डीएम शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में जिला को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित कर विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी.
समीक्षा के दौरान जन शिकायत से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते कई आवेदनों के निष्पादन में देरी को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी लंबित आवेदनों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. मालूम हो कि जन शिकायत से संबंधित आयुक्त व डीएम के जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में कई विभागों द्वारा शिथिलता बरतने की शिकायत पायी गयी.
जिसके कारण आवेदकों का मामले का निष्पादन ससमय नहीं हो पाता है. जन शिकायत से संबंधित मुख्यमंत्री सेवा यात्र के दौरान मिले कई आवेदन का निष्पादन अभी भी कई विभागों में लंबित पाये जाने पर उसे भी त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. विभागों की समीक्षा के दौरान इंदिरा आवास, स्वास्थ्य शिक्षा से संबंधित कई विभागों की भी गहन समीक्षा करते संबंधित अधिकारियों को डीएम द्वारा कई निर्देश दिये गये. बैठक की समीक्षा करते डीएम ने जिले में चल रहे जाति आधारित जनगणना दावा आपत्ति कार्यो की भी समीक्षा की.
जिसमें कई प्रखंडों व शहरी क्षेत्र से कार्यो की शिथिलता बरतने की शिकायत पर सभी प्रखंड क्षेत्र के बीडीओ व संबंधित अधिकारियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. इससे पूर्व आगामी 16 नवंबर से पोलियोमुक्त अभियान को लेकर चलाये जाने वाले चक्र को देखते हुए मॉनिटरिंग कमेटी की समीक्षा की गयी, इसमें पोलियोमुक्त बिहार बनाने के उद्देश्य से अब तक मिली सफलता को देखते हुए इस अभियान को और भी पूरी तत्परता के साथ सफल बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीआरडीए निदेशक रामचरित्र शर्मा, वरीय उपसमाहर्ता फैयाज अख्तर, आइटी अस्टिटेंट लखिंद्र महतो सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे.