सहरसा : सिटी सदर थाना क्षेत्र के मछली मार्केट में संचालित राजा होटल के संचालक पर जेल में बंद गांधी पथ निवासी कुशाग्र कुमार गब्बर ने मारपीट व जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है. कारा अधीक्षक के माध्यम से भेजे आवेदन में कहा कि अपने दोस्तों के साथ खाना खाने राजा होटल गया था. होटल के एक कर्मी ने खाना दिया.
जैसे ही हमलोगों ने खाना शुरू किया, तो होटल मालिक मो बदी, मो एहशान, मो राजा, मो अनीश, मो शोएब, मो गुड्ड सहित पांच-छह अज्ञात लोग होटल पहुंचे. मो बदी ने अपने स्टॉफ को मेरी जाति का नाम लेकर कहा कि इसको खाना किसने दिया. मैने कहा कि आप गाली क्यों दे रहे हैं, हमलोग पैसा दे देंगे. इसी पर मो बदी व मो एहशान ने जातिसूचक शब्द का उपयोग कर गाली-गलौज की. कहा कि आज के बाद कौन मेरे होटल में खाना खायेगा और सभी थाली फेंक दिया.
विरोध करने पर सभी ने मुझ पर तेज हथियार, लाठी, रड, डंडा से जानलेवा हमला कर दिया. मेरा सिर फट गया और मेरी जेब में रखे 5 हजार रुपये व गले से सोने का चेन छीन लिया. मेरे दोस्त ने मुझे सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां मेरा इलाज हो रहा था, जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. …आवेदन मिला है. मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, सहरसा