ओवरब्रिज: सुंदर शहर का सपना करें साकार प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगरशहर के बंगाली बाजार स्थित रेलवे समपार पर वर्षों पूर्व प्रस्तावित, स्वीकृत व तीन- तीन बार शिलान्यासकृत ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. इस आरओबी के बनने से विकास के पथ पर चढ़ा यह शहर विकसित शहरों की श्रेणी में शामिल होने का प्रयास करेगा. विकास की रफ्तार बढ़ेगी. लकड़ी के कटघरे व छोटी-छोटी दुकानों से मॉल तक का सफर पूरा करने वाले शहर का व्यवसाय बढ़ेगा. शहर की सूरत व सीरत दोनों बदल जायेगी. तब बाजार जाने से पूर्व सौ बार सोचने की जरूरत नहीं होगी. जाम में फंसने की चिंता नहीं होगी. जाम बहाना नहीं बन सकेगा. वाहनों के इंजन बेकार में वायु प्रदूषण नहीं बढ़ायेंगे. स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं की कक्षाएं नहीं छूटेगी. तब जाम में कोई एंबुलेंस भी नहीं फंसेगा और बीमार समय से अस्पताल पहुंच सकेंगे. एक ओवरब्रिज के बन जाने से अनेक तरह की सुविधाएं स्वत: मिल जायेगी. हमारा आपका सबका सहरसा सुंदर शहर बन जायेगा. राज्य सरकार द्वारा राज्यांश देने के बाद ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरु हो जायेगा. सड़क जाम से होती है परेशानीशहर के मनीष कहते हैं कि दशकों से शहर के बंगाली बाजार में ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होना दुखद है, जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्या को देखते कोशिश करनी चाहिए .बनगांव के संजीव कहते हंै कि ओवरब्रिज नेताओं की बस की बात नहीं रही, जनता को भिक्षाटन कर निर्माण कराना होगा. नवहट्टा के सुरेंद्र कहते हैं कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं होने पर राज्य सरकार को जनता के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है.सुनिए सरकारप्रभात खबर द्वारा शहर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर आप पाठकों के सहयोग से बीते चार वर्षो में कई निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है. जिसका परिणाम है कि अब निर्माण का अड़ंगा समाप्त होने लगा है. अब जरुरत है हम, आप व राज्य सरकार के सजग होने की. सड़क जाम से जुड़े अनुभव व तस्वीर हमसे साझा करे. फोन व व्हाट्सएप: 94318-07274 फोटो- जाम 9 – लोकेशन : शंकर चौक, फोटो- अपूर्व
ओवरब्रिज: सुंदर शहर का सपना करें साकार
ओवरब्रिज: सुंदर शहर का सपना करें साकार प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगरशहर के बंगाली बाजार स्थित रेलवे समपार पर वर्षों पूर्व प्रस्तावित, स्वीकृत व तीन- तीन बार शिलान्यासकृत ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. इस आरओबी के बनने से विकास के पथ पर चढ़ा यह शहर विकसित शहरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement