* बाजार से खरीदारी कर लौट रही थी वापस
* पिस्तौल सटा ले गये मकई के खेत में
* बेटे के चिल्लाने पर जुटे ग्रामीण, बची इज्जत व जान
सोनवर्षाराज : गत शुक्रवार को सोनवर्षा थाना क्षेत्र के जलसिया स्थित भादा गांव में दुष्कर्म में विफल रहने के बाद दुष्कर्मियों द्वारा मासूम दस वर्षीय रुचि की हत्या कर देने वाला मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था.
वही काशनगगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत काशनगर सिमरिया जाने वाली पथ में बाजार से अपने बेटे के साथ घर जा रही एक विवाहित महिला के साथ पांच लोगों द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों के आ जाने से महिला की इज्जत बच पायी. घटना गत रविवार शाम की है.
खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के बौबिल पंचायत स्थित कुम्हरैली गांव एक महिला अपने आठ वर्षीय बेटे के साथ काशनगर बाजार कर अपने घर लौट रही थी. घर लौटने के क्रम में ताड़ के पेड़ के पास करीब पांच लोगों ने उसे घेर लिया.
महिला को घेर कर एक ने उसके बेटे को पिस्तौल सटा दिया तथा चार आदमी उसे खींच कर मकई के खेत में ले जाकर जोर जबरदस्ती करने लगे. उसी बीच भैंस लेकर जा रहे चरवाहा व एक साइकिल सवार को देख पीड़िता का पुत्र चिल्लाने लगा. बेटे के चिल्लाने पर पांचों दुष्कर्मी वहां से भाग निकले. तब जाकर पीड़िता की इज्जत व जान बच पायी.
पीड़िता के फर्द बयान पर सिमरिया गांव के फूलों यादव व बैलदौर थाना क्षेत्र के कुम्हरैली गांव निवासी फेकन मुखिया सहित तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मालूम हो कि पीड़िता का घर कुम्हरैली काशनगर ओपी क्षेत्र स्थित सिमरिया गांव से सटा हुआ ही है. पीड़िता का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है.
उक्त मामले के बाबत काशनगर ओपी प्रभारी राजेश कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस द्वारा नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उक्त बाबत पीड़िता ने बताया कि नामजदों द्वारा केस उठा लेने की धमकी भी दी जा रही है. ज्ञात हो कि उक्त मामले में नामजद फूलों यादव एक लूट के मामले में कुछ दिन पहले ही जमानत पर कारावास से बाहर आया है.