31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दिवसीय यज्ञ प्रारंभ, मंदिर परिसर से निकली भव्य कलश यात्रा

11 दिवसीय यज्ञ प्रारंभ, मंदिर परिसर से निकली भव्य कलश यात्रा सहरसा शहर : स्थानीय पशुपालन काॉलोनी स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर में 11 दिवसीय यज्ञ आयोजन के लिए रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वैदिक मंत्रों के बीच मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, श्यामलाल शर्मा, डॉ आरआर पटेल, […]

11 दिवसीय यज्ञ प्रारंभ, मंदिर परिसर से निकली भव्य कलश यात्रा

सहरसा शहर : स्थानीय पशुपालन काॉलोनी स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर में 11 दिवसीय यज्ञ आयोजन के लिए रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वैदिक मंत्रों के बीच मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, श्यामलाल शर्मा, डॉ आरआर पटेल, आनंद प्रकाश, कुमार अमृतराज, शिवजी साह, संजय यादव, अभिनंदन, ललित, सोनू, रामलाल ने संयुक्त रूप से किया.

कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लड़कियां एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया. 11 दिवसीय इस यज्ञ में रामायण पाठ, श्रीमद्भागवत पाठ कथा, अष्ट्याम सहित विभिन्न मंडलियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी. कलश यात्रा को संबोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष श्री रंजन ने कहा कि यज्ञ समाज में शांति व सद्भाव कायम करता है. यज्ञ से यज्ञ भूमि ही नहीं वरण पूरा समाज लाभान्वित होता है. इसका व्यवहारिक लाभ लोगों को तभी मिल सकता है.

जब इसके संदेश को लोग अपने जीवन में उतारें. उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए यज्ञ कमेटी सहित स्थानीय लोगों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हित में जब कभी भी उनकी जरूरत महसूस होगी. वे हमेशा योगदान के लिए तत्पर रहेंगे.

यज्ञ कमेटी के आनंद प्रकाश ने कहा कि स्थानीय लोगों के भरपूर सहयोग से ही इतने बड़े कार्यक्रम को रखा गया है. सभी लोगों ने इस कार्यक्रम को करने के लिए अपना सहयोग दिया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री पन्ना, दिनेश यादव, मणिशंकर, रमेश दास, दिनेश दास, अरुण, सुनील, संजय भगत, पवन आदि ने अपना सहयोग दिया. फोटो-कलश 32- कलश यात्रा में शामिल महिलाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें