सहरसा : सदर दीपावली और छठ पर्व के संपन्न होने के बाद अपने घर आये लोगों को अब लौटने में काफी परेशानी हो रही है. आस्था के महान पर्व छठ पर्व मनाने के लिए दूर परदेस से लोग किसी तरह परेशानियों का सामना करते अपने घर तो पहुंच गये, लेकिन अब वापस लौटने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं.
अपने परिवार के साथ छठ पर्व में शामिल होने के बाद लोगों का अब लौटने का सिलसिला बुधवार से ही शुरू हो गया है. सभी ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों की बढ़ी भीड़ से रेल यात्री काफी परेशानियों का सामना कर सफर करने को मजबूर हैं.पिछले दो दिनों में हुई चौगुनी भीड़ पिछले दो दिनों से सहरसा से खुलने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को लेकर स्टेशन पर लोगों को पैर रखने तक का भी जगह नहीं मिल पा रही है.
सभी ट्रेनों में औसत से अधिक यात्री किसी तरह सफर कर लौटने को आतुर दिखे. गुरुवार को सहरसा जंकशन पर यात्रियों की बढ़ी भीड़ के कारण ट्रेन में चढ़ने में भी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सहरसा से पटना की ओर जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस व इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना व अन्य जगहों के लिए ट्रेन पकड़ने वाली यात्रियों की अन्य दिनों की अपेक्षा चौगुनी भीड़ के कारण इन ट्रेनों में खड़े होने तक का भी जगह नहीं थी.
बिना रिजर्वेशन जनरल डब्बे में अपने घर आने के बाद बिना रिजर्वेशन के ही लौटने में भी आस्था के पर्व में शरीक होने वाले परदेसियों के लिए यह सफर कोई दु:साहस से कम नहीं है. देर से खुली गरीब रथ एक्सप्रेसदूसरी ओर गुरुवार को सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ व आदर्शनगर दिल्ली के लिए जाने वाली पूरबिया एक्सप्रेस के कई घंटे विलंब से खुलने के कारण इन ट्रेनों से लौटने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा.
नियत समय पर स्टेशन पहुंचने के बावजूद ट्रेन के इंतजार में परिवार, बच्चे, बुजुर्ग सहित कई घंटे ट्रेन का इंतजार करना परेशानियों का सबब बन गया. गरीब रथ, पूरबिया जैसे ट्रेनों में एक महीने तक रिजर्वेशन नहीं रहने के कारण भी परदेस लौटने वाले लोगों के लिए और भी मुसीबत हो गयी है. बिना रिजर्वेशन परिवार के साथ वापस लौटना आस्था के पर्व में शामिल होने की खुशिहाली से कहीं अधिक परेशानियों का सबब देखा जा रहा है.
बिना आरक्षण के ट्रेन में किसी तरह सफर करना लोगों की मजबूरी बन गयी है. ट्रेनों में भीड़ का यह सिलसिला अभी फिलहाल कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है. अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी तैनात छठ पर्व की समाप्ति के बाद ट्रेनों में बढ़ी भीड़ के कारण सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलवे द्वारा स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती की गयी है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने व रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि भीड़ को लेकर रेल पुलिस हर तरह की गतिविधि पर भी नजर दे रही है ताकि रेल यात्री सुरक्षित होकर यात्रा पूरी कर सके.
इसे देखते सामान्य रूप से चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि भीड़ का फायदा उठाकर अपराधी प्रवृत्ति के लोग किसी भी तरह की अप्रिय घटना या नशाखुरानी की घटना को लेकर रेलयात्रियों को क्षति नहीं पहुंचा सके. फोटो- ट्रेन 10 व 11 – ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर लगी यात्रियों की भीड़