19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 वर्षों तक ससुराल में ही रहा था नथुनी मियां

25 वर्षों तक ससुराल में ही रहा था नथुनी मियां लाश पहुंचने के बाद से गांव में पसरा मातमी सन्नाटा जमीन विवाद में मंगलवार को हुई नथुनी मियां की हत्या बैजनाथपुर : बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित मुसलिम टोला ईटहरा निवासी नथुनी मियां (55) की मंगलवार को बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर […]

25 वर्षों तक ससुराल में ही रहा था नथुनी मियां लाश पहुंचने के बाद से गांव में पसरा मातमी सन्नाटा जमीन विवाद में मंगलवार को हुई नथुनी मियां की हत्या

बैजनाथपुर : बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित मुसलिम टोला ईटहरा निवासी नथुनी मियां (55) की मंगलवार को बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर गांव में जमीन विवाद में हत्या कर दी गयी.

गुरुवार को उसका शव जैसे ही गांव में पहुंचा, मातमी सन्नाटा पसर गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार, मृत नथुनी मियां की शादी 25 वर्ष पूर्व ईटहरा के मुसलिम टोला में हुई थी. जिसके बाद वह यहीं ससुराल में ही बस गया था. कुछ वर्ष पूर्व उसे अचानक अपने घर बिजलपुर की याद आयी और ससुराल में अरजी सारी जमीन बेच बिजलपुर लौट गया था.

वहां नथुनी मियां के चचेरे भाई ने जमीन खरीदने से रोका. इसी को लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई होती रहती थी. पिछले मंगलवार को दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई और गुरुवार को उसकी लाश ही वापस पहुंच पायी. गम्हरिया पंचायत के ईटहरा मुसलिम टोला के मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक के बेटी बेबी खातून, बिजली खातून एवं पुत्र मो क्याम, मो सुभान रो-रो कर कह रहे थे कि अब हम कतैय रहबे. हमरा एको कट्ठा जमीन नै छै. आब हमरा के रखते. रो-रो कर बेहोश हो जाती है. लाश को दफनाये जाने तक बैजनाथपुर पुलिस शिविर अध्यक्ष रूदल कुमार, सअनि हृदयानंद राम डटे रहे. फोटो- विलाप 6- शव के ससुराल पहुंचते ही क्रंदन से माहौल हुआ गमगीन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें