करंट से युवक की हुई मौत सोनवर्षा राज. बसनही थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत स्थित सबैला गांव में रविवार को विद्युत स्पर्शाघात से एक 35 वर्षीय व्यक्ति का मौत हो जाने से समूचे गांव में शोक की लहर छा गयी है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार सबैला गांव निवासी जीवन कुमार सिंह की मौत रविवार को विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी. मृतक की मौत पर उसकी पत्नी शीशम देवी व उसके परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के दो बच्चों में सबसे बड़े की उम्र मात्र 10 वर्ष है. मृतक खेतीबाड़ी कर अपने बाल-बच्चों का भरण पोषण करता था. —————–जर्जर पुल से ओवरलोड वाहन का परिचालनसोनवर्षा राज (सहरसा). नवर्षा व बनमा ईटहरी अंचल के सुगमा गांव को जोड़ने वाली तिलाबे नदी पर बनायी गयी स्क्रूपाइल पुल जर्जर होकर ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है. इसके बावजूद उक्त पुल पर भारी ओवरलोड वाहनों का बेरोकटोक आवागमन जारी है. जिस वजह से कभी भी एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हालांकि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए पुल के दोनों तरफ ईंट की दीवार खड़ी करके अवरोधक लगा दिया था. ताकि पुल का इस्तेमाल सिर्फ पांव पैदल तथा दो पहिया वाहन वाले कर सकें. लेकिन निजी स्वार्थ की वजह से भारी वाहन वालों ने सुनियोजित तरीके से पुल के दोनों तरफ के अवरोधक को तुड़वा दिया. इस वजह से भारी ओवरलोड वाहनों के आवागमन की समस्या खत्म हो गयी. वहीं संबंधित विभाग अवरोधक लगाकर निश्चिंत हो गया. मालूम हो कि उक्त पुल का वर्ष 2004 में तत्कालीन पथ निर्माण विभाग के मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी द्वारा किया गया था. उक्त पुल के ध्वस्त होने की स्थिति में बनमा ईटहरी अंचल का सोनवर्षा अंचल सीधा सड़क संपर्क समाप्त हो जायेगा. पुल के जर्जर होने की सूचना के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा उक्त पुल का पुनर्निर्माण अथवा मरम्मत कि दिशा में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से लोगों में क्षोभ बढ़ता जा रहा है. ——————नीतीश मॉडल की है लोगों की पसंद : अजयकहा, कोई भ्रम नहीं, होगा सिर्फ विकास का कामसहरसा मुख्यालयराष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव अजय कुमार सिंह ने महागठबंधन की महाजीत पर जिले सहित संपूर्ण बिहार के मतदाताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव ने यह साबित कर दिया कि प्रदेश की अधिकाधिक जनता सामाजिक न्याय एवं अहिष्णुता के सवाल पर वे महागठबंधन के साथ हैं. नीतीश मॉडल ही प्रदेश के लेगों की पहली पसंद है. श्री सिंह ने कहा कि चुनव परिणाम ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि बिहार में धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की जा सकती. जो भी ऐसा प्रयास करेगा. यहां उन्हें मुंह की खानी होगी. राष्ट्रीय सचिव ने सिमरी बख्तियारपुर से दिनेश चंद्र यादव, सोनवर्षा से रत्नेश सादा, सहरसा से अरूण यादव वमहिषी से जीते डॉ प्रो अब्दुल गफूर को बधाई देते कहा कि सभी कर्मठ विधायकों के नेतृत्व में जिला विकास की बुलंदियों तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ लोग अफवाह फैला समाज में भ्रम फैला रहे हैं. समाज को बांटने में लगे हुए हैं. लोगों को आशंकित नहीं बल्कि विश्वास करना चाहिए कि विकास कार्य के लिए चर्चित नीतीश कुमार के नेतृत्व में सिर्फ विकास का ही काम होगा. फोटो- अजय 12- राष्ट्रीय सचिव अजय सिंह———————ऐतिहासिक जीत पर नीतीश व लालू को बधाईसहरसा मुख्यालय. कहरा कुटी स्थित कल्याण चौक पर बिहार पान तांती महादलित समन्वय समिति की जिला इकाई की बैठक गोविंद दास की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिले के चारो विधानसभा सीटों से महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होने पर सीएम नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद को बधाई दी गई. बैठक में सीताराम दास, श्याम सुंदर तांती, प्रताप तांती, मनोज भारती, बैजनाथ दास, उमेश कुमार रमण, सुरेश दास, बद्री दास, राकेश दास, गोबो दास मुखिया, ललिता देवी, संजय बिहारी, बेचन दाास, रविंद्र तांती, गणेश गौरव, देवदत्त शर्मा, चंद्र किशोर शर्मा, ललन शर्मा, पवन शर्मा, कैलाश तांती, मनोज शर्मा, श्रवण शर्मा, संतोष शर्मा, रतन दास, सिकंदर दास व अन्य मौजूद थे.
करंट से युवक की हुई मौत
करंट से युवक की हुई मौत सोनवर्षा राज. बसनही थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत स्थित सबैला गांव में रविवार को विद्युत स्पर्शाघात से एक 35 वर्षीय व्यक्ति का मौत हो जाने से समूचे गांव में शोक की लहर छा गयी है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार सबैला गांव निवासी जीवन कुमार सिंह की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement