विधायक रत्नेश सादा पर धमकी देने का आरोप फोटो – थाना 31 – सदर थाना में आवेदन देने पहुंची सोनवर्षाराज की एनडीए प्रत्याशी सरिता पासवानफोटो – थाना 32 – विधायक रत्नेश सादा -एनडीए प्रत्याशी ने सदर थानाध्यक्ष को दिया आवेदन -कहा उल्टी गिनती शुरू, अब देखना हमारी दुश्मनी-विधायक ने आरोपों को नकारा, कहा मैंने दीपावाली की दी थी बधाईप्रतिनिधि, सहरसा सिटी सोनवर्षाराज के नवनिर्वाचित विधायक रत्नेश सादा पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए एनडीए रही प्रत्याशी सरिता देवी ने गुरुवार को सदर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. इसमें विधायक द्वारा धमकी देने व दुश्मनी का अंजाम भुगतने की बात कही है. हालांकि, इसे सिरे से नकारते हुए विधायक रत्नेश सादा ने कहा कि मैंने उन्हें दीपावली की बधाई देने के लिए फोन किया था. इधर सदर थाना में दिये आवेदन में सरिता देवी ने कहा कि गुरुवार को दिन के एक बज कर 23 मिनट पर मोबाइल नंबर 9473199255 से मेरे मोबाइल पर एक कॉल आयी. जब मैंने रिसीव किया, तो हैलो कहते ही दूसरी ओर से उलूल-जूलूल बातें शुरू हो गयी. उधर से कहा गया हार गयी, मजा आ गया न, अब फिर से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने की सोचना भी नहीं. अन्यथा परिणाम बुरा होगा. तुम्हारे कारण मुझे करोड़ों खर्च करना पड़ गया. यह सारा खर्च तुम्हीं से वसूल करूंगा. सरिता देवी ने कहा कि उसने संयत रहते पूछा कि आप कौन बोल रहे हो. उधर से कहा गया कि इतना पर भी नहीं पहचानी. मैं विधायक रत्नेश सादा बोल रहा हूं. अब तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. जिस पर मैंने कहा कि ऐसे क्यों बोल रहे हैं. हमारी व आपकी तो राजनीतिक प्रतिद्वंद्धिता है, दुश्मनी नहीं. उसने कहा कि अब हमारी दुश्मनी देख लेना और इतना कहकर फोन काट दिया. सरिता देवी ने कहा कि पिछली बार 2010 के विधानसभा चुनाव में भी मैं सोनवर्षा विधानासभा निर्वाचन क्षेत्र से लोजपा की प्रत्याशी थी और श्री सादा जदयू के प्रत्याशी थे. इस बार 2015 के विधानसभा चुनाव में भी मैं लोजपा की प्रत्याशी थी और वह जदयू के प्रत्याशी थे. दोनों ही बार जीत उनकी हुई. उन्होंने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर सख्त कार्रवाइ की मांग की है….. मैंने कार्यकर्ताओं के कहने पर उन्हें दीपावली की बधाई देने के लिए फोन किया था. आरोप निराधार है. प्रशासन कॉल डिटेल्स निकाल कर जांच करवा ले. मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की धमकी या अभद्र भाषा का प्रयोग करने का सवाल ही नहीं उठता.रत्नेश सादा, विधायक, सोनवर्षाराज… आवेदन मिल गया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.संजय कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष
विधायक रत्नेश सादा पर धमकी देने का आरोप
विधायक रत्नेश सादा पर धमकी देने का आरोप फोटो – थाना 31 – सदर थाना में आवेदन देने पहुंची सोनवर्षाराज की एनडीए प्रत्याशी सरिता पासवानफोटो – थाना 32 – विधायक रत्नेश सादा -एनडीए प्रत्याशी ने सदर थानाध्यक्ष को दिया आवेदन -कहा उल्टी गिनती शुरू, अब देखना हमारी दुश्मनी-विधायक ने आरोपों को नकारा, कहा मैंने दीपावाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement