बिहार और बिहारियों की हुई है जीत : संजीव सहरसा मुख्यालयजिले की चारो विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत पर नवहट्टा छात्र समागम के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बधाई दी है. छात्र नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के व्यक्तित्व व कृतित्व का ही परिणाम है कि संपूर्ण राज्य की जनता ने अपार सफलता से महागठबंधन को जिताया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में किसी दल विशेष की नहीं, बल्कि बिहार और बिहारियों की जीत हुई है. संजीव ने कहा कि सिमरी के दिनेश चंद्र यादव, सोनवर्षा के रत्नेश साद, महिषी के अब्दुल गफूर अब सीएम के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास को गति देंगे. जनता को विकास के शेष पड़े कार्यों के शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है. बधाई देने वालों में नुनू महराज, गौरव कुमार, दिलीप साह, राकेश सिंह, अनमोल राय, अनंत कुमार राय व अन्य शामिल हैं. इधर राजद के प्रदेश सचिव बालमुकुंद गुप्ता ने भी महागठबंधन की महाजीत पर नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव बिहारी अस्मिता की जीत हुई है. समाज तोड़ने वालों को करारा जबाव मिला है. फोटो- संजीव 21- छात्र समागम अध्यक्ष संजीव सिंहजुलूस व आतिशबाजी से बढ़ा विवादबैजनाथपुर सौर बाजार थाना क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत के भगत टोला निवासी भाजपा के सौर बाजार प्रखंड महामंत्री अनमोल भगत ने सौर बाजार थाना में विवादित जुलूस व आतिशबाजी को ले आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी अरुण कुमार की जीत को लेकर आठ नवंबर की रात्रि में स्थानीय वर्तमान मुखिया अरेन्द्र प्रसाद यादव के पूरे परिवार के सदस्य कुणाल यादव, कर्नल यादव, अनुज कुमार, मनीष कुमार सहित उत्तरबाड़ी टोला कांप के मुकेश यादव, बंटी यादव व अरेन्द्र यादव एवं अज्ञात मोटर साइकिल से मेरे दरवाजे पर पटाखा फोड़ने लगा. कहने पर भद्दी-भद्दी गाली-गलौज एवं हाथ में थ्रीनट को लहराते हुए कहा कि जितना कलवार है. घर से निकलो सभी को गोली मार दूंगा. लाख मना करने पर हमारे साथ में प्रखंड प्रमुख योगेन्द्र राम भी तभी टीवी पर समाचार सुन रहे थे. प्रमुख साहब डर के मारे घर के पीछे से भागने लगे. सभी परिवार अपना-अपना घर का सटर, खिड़की बंद कर छुप गया. मौका देखते ही सौर बाजार थाना एवं जिलाधिकारी को दूरभाष पर सूचना दिया गया. जब मुखिया कापे रात्रि 9.30 बजे दूरभाष पर इस घटना की सूचना दी तो मुखिया राजनीतिक तौर पर गाली-गलौज देने लगा और कहा तुम डीएम-एसपी को फोन कर दो. हमरा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा. मैं महागठबंधन का नेता हूं. मैं सभी भाजपा के लोगों को जितना भगत टोला में है. मैं सभी को बरबाद कर दूंगा. सौर बाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी. धारदार हथियार से महिला पर हमला, प्राथमिकी नवहट्टा. स्थानीय थाना क्षेत्र के चन्द्रायण गांव में धारदार हथियार से वार कर एक महिला को जख्मी कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल सहरसा में चल रहा है. चन्द्रायण निवासी मनोरी साह की पत्नी लीला देवी के फर्द बयान में लीला देवी ने कहा है कि मैं अपनी लड़की का विदागरी कराकर घर वापस लौट रही थी. तभी मेरे घर के करीब दिलखुश ने फरसा से वार कर दिया. जिससे में जख्मी हो गयी. थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने बताया कि पीडि़ता के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नाली से बह रहे पानी से संक्रमण का खतरा बढ़ा नवहट्टा. स्थानीय बाजार के रौदी चौक पर बीच सड़क पर नाली से बह रहे गंदे पानी से स्थानीय दुकानदार सहित आमलोगों को संक्रमण का डर सताने लगा है. विगत दो सप्ताह से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली व कर्णपुर-राजनपुर पथ के रौदी चौक पर नाली से गंदा पानी बह रहा है. लेकिन प्रशासन की नजर इस बहते गंदे पानी पर नहीं जा रहा है. दीपावली से छठ तक प्रखंडवासी का एकमात्र मुख्य बाजार होने के कारण सैकड़ों लोग इस मार्ग से पांव पैदल भागकर बाजार में खरीदारी करते हैं. स्थानीय व्यवसायी सुरेश चौधरी, संजय ठाकुर, साजन झा, पृथ्वीचंद साह सहित अन्य ने बताया कि छठ पर्व में श्रद्धालु दंडप्रणाम गंदे पानी में कैसे देंगे यही चिंता सतरा रही है. इसके साथ ही इस गंदे पानी से आ रही बदबू से स्थानीय व्यवसायियों को संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है. फोटो-नाला 21- सड़क पर बहता नाला का पानीपॉकेटमार धरायासहरसा सिटीसदर थाना क्षेत्र के बंगाली बाजार ढ़ाला के समीप पॉकेटमारी कर रहे रेसना मधेपुरा निवासी संजय दास को लोगो ने पकड़कर जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंचे यातायात ड्यूअी में तैनात जवान मो अंसारी ने युवक को लोगो के चंगुल से छोड़ाकर सदर थाना पहुंचाया. छानबीन में युवक के पास से लगभग तीन हजार रूपया भी बरामद किया गया. पुछताछ में युवक ने बताया कि वह कइ बार जेल जा चुका है. तीन माह पूर्व ही निकला है. मालूम हो कि पर्व के मौके पर पॉकेटमारों का शहर में विचरण शुरू हो जाता है. जो जाम का फायछा उठाकर लोगो के जेब काट पैसा उड़ा लेता है. दो युवको पर अपहरण का मामला दर्ज सहरसा सिटीनवहट्टा थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी राजकुमार साह ने दो युवक पर अपहरण के उदेश्य से टैम्पो पर ले जाने का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है. दिये आवेदन में पीडि़त ने कहा कि आठ नवम्बर के दोपहर वह महावीर चौक से गुजर रहा था. इसी दौरान हकपाड़ा निवासी ललटु ठाकुर व बैट्री चालक टैम्पो के चालक राजन राउत मुझे रोड से खींचकर टैम्पों में चढा लिया और मेरे साथ मारपीट करते हुए रमेश झा कॉलेज के समीप पानी टंकह के पास ले गया. वहां पुलिस वाले को देख चिल्लाने लगा. जिसके बाद पुलिस अपहरणकर्ता को पकड़ा व टैम्पो को जब्त किया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दो पक्षों में मारपीटसहरसा सिटीसदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 में दो पक्षों में हुइ मारपीट में कइ लोग जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को दिये बयान में उषा खातुन ने कहा कि आठ नवम्बर को मो सब्बीर आया और नीतिश व लालू जिंदाबाद करने लगा. विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. शिकायत करने पर साहिदा खातुन, हामिदा खातुन, मो निसार, मो शेरू, मो हैदर, मो कौसर ने मुझे व मेरे भाइ मो रज्जाक को मारपीट कर जख्मी कर दिया. वही दूसरे पक्ष के मो सब्बीर ने कहा कि मो रज्जाक मुझे बुलाकर अपने घर ले गया और मो रवि, मो शहवाज, मो समी, मो सुमित, उषा खातुन, मो करीम ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. ग्रील चोर पकड़ाया सहरसा सिटीसदर थाना क्षेत्र के कोशी चौक स्थित एक ग्रील दुकान में चोरी की ग्रील व चोर के साथ लोगो ने पुलिस के हवाले कर दिया. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में नौ नवम्बर की रात्रि दुकान बंद कर वह घर चला गया. दस की सुबह जब दुकान पर गया तो 15 ग्रील का फ्रेम गायब था. खोजबीन के दौरान मुहल्ला के ही दिलीप मुखिया जिसका आचरण पूर्व से ही संदिगध था से पूछताछ किया तो उसने बताया कि गोलू पाठक ने ग्रील को एक झाड़ी में छुपा दिया. उसके निशानदेही पर झाड़ी से ग्रील को बरामद कर चोर के साथ पुलिस को सुपुर्द किया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
बिहार और बिहारियों की हुई है जीत : संजीव
बिहार और बिहारियों की हुई है जीत : संजीव सहरसा मुख्यालयजिले की चारो विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत पर नवहट्टा छात्र समागम के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बधाई दी है. छात्र नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के व्यक्तित्व व कृतित्व का ही परिणाम है कि संपूर्ण राज्य की जनता ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement