विधायक अरुण के लिए कांटों भरा है सहरसा का ताज क्षेत्र की जनता को है नवनिर्वाचित विधायक से अपेक्षाशहर में ओवरब्रिज, जल निकासी व इलाज की है समस्यादस वर्ष के बाद राजद को मिली जीत, सहरसा के विकास को बढ़ाना होगा आगे सहरसा सदर. सहरसा विधानसभा सीट पर निर्वाचित राजद विधायक अरुण कुमार यादव के लिए पांच वर्ष का शासनकाल कांटों से भरा हुआ रहेगा. दस वर्षो के लंबे अंतराल के बाद लालू-राबड़ी की सरकार में पूर्व वित्त मंत्री रहे शंकर प्रसाद टेकरीवाल के बाद इस सीट पर दस वर्षो से भाजपा का कब्जा रहा था. सहरसा विधानसभा से जीत हासिल करने वाले अरुण कुमार यादव के लिए सहरसा विधानसभा क्षेत्र की जन आकांक्षाओं से जुड़ी कई अधूरी विकास कार्यों को पूरा करना आसान नहीं होगा. अरुण कुमार यादव के लिए शहर की विकास को आगे बढ़ाना प्राथमिकता के तौर पर होगा. जल निकासी व जाम की है समस्या सहरसा जिले की स्थापना के बाद आजादी के छह दशकों में धीरे-धीरे जिस तरह शहर की जनसंख्या वह नगर का निर्माण होते चला जा रहा है. इन समस्याओं के बीच नगर की कई जनसमस्याएं लोगों के लिए आज भी मुंह बाये खड़ी है. जल निकासी से त्रस्त शहर के लोग कई सालों से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व नेताओं के आश्वासन के बीच बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से जूझने को मजबूर हैं. थोड़ी सी बारिश होते ही शहर नरक में तब्दील हो जाता है. बिन बाढ़ आये ही शहर में बाढ़ सा दृश्य चारों ओर दिखना शुरू हो जाता है. इन समस्याओं को प्रमुखता के साथ निजात दिलाना नवनिर्वाचित विधायक अरुण कुमार यादव के लिए चुनौती होगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की विकास से जोड़ क्षेत्र की जनता की उम्मीदें अपने नये विधायक से अधिक आकांक्षा जुड़ी है. वहीं कई वर्षों से चार-चार शिलान्यास के बावजूद जाम की समस्या से निजात के लिए रेल ओवरब्रिज निर्माण की समस्या को दूर करना भी नये विधायक की जिम्मेवारी होगी. शहर में बढ़ती आबादी व सड़क पर दिनों दिन बढ़ते वाहन के कारण प्रतिदिन इस शहर के लोग जाम की समस्याओं से जूझते रहते हैं. शहर के मुख्यमार्ग बंगाली बाजार, डीबी रोड, गंगजला चौक पर प्राय: प्रतिदिन जाम के कारण स्कूल, कॉलेज व ऑफिस जाने वाले लोगों की समस्या बनी रहती है. यही नहीं इस जाम के कारण अब तक कई गर्भवती महिलाएं व बुजुर्गों ने अस्पताल जाने के क्रम में जाम के बीच फंस अपनी जान गंवा चुके हैं. नगर वासियों के लिए विकास की प्राथमिकता में शामिल ये दोनों मुद्दे क्षेत्र के नये विधायक के लिए चुनौती होगा वहीं इस विकास कार्य को पूरा करने के बाद जनता के सबसे बड़े विश्वास को भी जीतने का यह नये विधायक के लिए मौका होगा. इन दो प्रमुख समस्याओं के बाद प्रमंडलीय मुख्यालय का सदर अस्पताल में समुचित स्वास्थ्य सुविधा लोगों को मिल सके इस ओर भी विधायक को ध्यान देना जरूरी होगा. अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा की कमी की हर जरूरत को पूरा करने के लिए नये विधायक अरुण कुमार को नीतीश कुमार के विकास के साथ कदम बढ़ाकर सहरसा के विकास को आगे ले जाने का जनता अब इंतजार करेगी.
BREAKING NEWS
विधायक अरुण के लिए कांटों भरा है सहरसा का ताज
विधायक अरुण के लिए कांटों भरा है सहरसा का ताज क्षेत्र की जनता को है नवनिर्वाचित विधायक से अपेक्षाशहर में ओवरब्रिज, जल निकासी व इलाज की है समस्यादस वर्ष के बाद राजद को मिली जीत, सहरसा के विकास को बढ़ाना होगा आगे सहरसा सदर. सहरसा विधानसभा सीट पर निर्वाचित राजद विधायक अरुण कुमार यादव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement