वज्रगृह में जमा हो रहे इवीएम, सुरक्षा के कड़े प्रबंध जिला स्कूल में सहरसा व सोनवर्षा राज एवं जिला गर्ल्स स्कूल में महिषी व सिमरी बख्तियापरपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की होगी गिनती
सहरसा शहर : जिले में मतदान समाप्त होने के उपरांत सभी चारों विधानसभा क्षेत्र के इवीएम वज्रगृह में जमा किये जाने लगे. जिले के सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र व महिषी विस क्षेत्र में तीन बजे ही मतदान समाप्त हो गयी. तटबंध के भीतर तथा बाहर के सभी इवीएम को सील कर मुख्य वज्रगृह में जमा कराने के लिए सेक्टर दंडाधिकारी पहुंचने लगे हैं.
मालूम हो कि सहरसा विस क्षेत्र के लिए जिला स्कूल को वज्रगृह बनाया गया है. महिषी विस क्षेत्र व सिमरी विस क्षेत्र के लिए जिला गर्ल्स स्कूल में वज्रगृह बनाया गया है. इन्हीं दोनों जगहों पर मतों की गिनती की जायेगी.
इवीएम जमा कराने में परेशानी न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. वहीं वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर समाहरणालय तक बैरिकेटिंग कर दी गयी है. निजी वाहनों को इस पथ पर जाने नहीं दिया जा रहा है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. फोटो- चुनाव 58 – जिला गर्ल्स स्कूल में इवीएम जमा करते मतदान कर्मी