महिषी: विकास को और आगे बढ़ाने की चाहत महिषी विधानसभा क्षेत्रश्रुतिकांत/बिनोद/विकास/लालबहादूरसहरसामहिषी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का उत्साह चरम पर रहा. लोग सुबह सात बजे से पूर्व ही वोट डालने अपने बूथों के ईद-गिर्द मंडराते रहे. समय शुरू होते ही मतदान केंद्रो पर लंबी कतार लग गयी. महिला, पुरूष व युवा वोटरों का जज्बा देखते ही बन रहा था. सबों के हाथों में मतदाता परची के अलावे पहचान पत्र अथवा दूसरे दस्तावेज थे. विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि भी जायजा लेते रहे. चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन की व्यवस्था के प्रति किसी की कोई नाराजगी नहीं दिखी. सबने व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बताया व खुद को जीत की ओर अग्रसर बताया.शांतिपूर्ण बढ़ता गया वोट का प्रतिशतआदर्श बूथ पर मतदान केंद्र संख्या 17, 18, 19 व 20 पर पहले घंटे में 13 प्रतिशत मत डाले जा चुके थे. लेकिन अभी भी लंबी कतार लगी हुई थी. यहां मतदान कर्मी, सुरक्षाकर्मी व विभिन्न दलों के अभिकर्ता वोट डालने आये लोगों की मदद कर रहे थे. शांतिपूर्ण माहौल में इस बूथ पर मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ता गया. इसी तरह कोसी तटबंध के अंदर बसे कुम्हरा गांव स्थित बूथ संख्या 242 व 243 पर भी जबरदस्त भीड़ बनी रही. यहां दूसरे घंटे तक 16 फीसदी मत डाले जा चुके थे. कोसी के गर्भ में ही बोहरवा गांव स्थित सभी बूथों पर लंबी कतार बनी हुई थी. यहां के सभी केंद्रों पर महिला वोटरों की संख्या गुणात्मक रूप से काफी अधिक थी. विधानसभा क्षेत्र के पस्तवार में वोटरों की संख्या काफी अधिक होने के कारण लंबी कतार में खड़े लोगों को बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. जीत-हार की भी होती रही गणनापस्तवार व चंद्रायण में तीसरे घंटे तक मतदान का आंकड़ा 24 फीसदी तक जा चुका था. बलवा में बूथ पर वोटरों की उपस्थिति काफी कम दिखी. नवहट्टा व सत्तरकटैया प्रखंड में भी अंतिम समय तक वोटरों का जज्बा बना रहा. बूथों पर भीड़ बनी रही. सभी बूथों पर महिला वोटरों की संख्या पुरूष मतदाताओं को प्रोत्साहित करती रही. वोटरों का उत्साह इस चरम पर था कि वे अन्य वोटरों को बूथ पर लाते रहे. इस बीच चौक -चौराहों पर प्रत्याशी विशेष के पक्ष में उनके एजेंट हवा बनाते रहे. जीत-हार का समीकरण बनाते रहे. यह जोड़-घटाव होता रहा कि फलाने क्षेत्र में इस प्रत्याशी को एक तरफा वोट मिला है तो उस क्षेत्र में फलाने ने उसके वोट बैंक में अच्छी-खासी सेंध लगा ली है. फोटो- चुनाव 17- सत्तरकटैया स्थित बूथ पर वोट के लिए लगी लंबी कताररोचक खबरमुसलिम युवतियों में दिखा गजब का उत्साहसहरसा सिटी महिषी विधानसभा के दियारा क्षेत्र में मुस्लिम बाहुल क्षेत्र कहे जाने वाले कइ गांवों में युवतियों व युवको के बीच मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा गया. सुबह से ही बूथो पर युवतियों को युवक से एक कदम आगे पंक्तिबद्व देखा गया. मतदान को लेकर युवतियों के चेहरे पर अपने अधिकार के उपयोग के लिये उत्साह देखा गया. मतदन के बाद सभी ने एक स्वर से बिहार के तरक्की के लिये मतदान करने की बात कही. उन्होने कहा कि चुनाव से पूर्व नेताओ के बीच चली जुबानी जंग व आरोप-प्रत्यारोप का मतदाता पर कोइ असर नही है. जनता सबकुछ जानती है. फोटो-चुनाव 18- बहोरवा में महिलाओं की उमड़ी भीड़फोटो- चुनाव 19- बकुनियां में वोट डालने को उत्साहित रहे मतदाता प्रत्याशी बनने के बावजूद पद की कायम रही पहचाननवहट्टानवहट्टा प्रखंड में बीडीओ के पद पर पदस्थापित रह चुके जाप प्रत्याशी गौतम कृष्ण चर्चा का विषय बने रहे. चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे अन्य प्रत्याशी की स्थिति का आकलन लोग पार्टी के नाम से कर रहे थे. लेकिन जाप प्रत्याशी को लोग उनके पूर्व पद बीडीओ से ही संबोधित कर रहे थे. बांध के अंदर में छैय बीडीओ कोसी तटबंध के अंदर पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण को वोट मिलने की बात सुनते ही राजद समर्थक के चेहरे से मुस्कान गायब होती रही. कोई बीडीओ को बाहरी क्षेत्र में भी वोट मिलने की बात कर रहा था. जज्बामध्य विद्यालय खादीपुर बूथ पर लाठी के सहारे पहुंची 84 वर्षीया फुदनी देवी ने सबको चौंका दिया. मसोमात फुदनी देवी ने बताया कि देश में मतदान करने का अधिकार ही तो अपना है. इसकी तो कद्र करनी ही चाहिए. फोटो- चुनाव 20- खादीपुर बूथ पर मतदान के लिए पहुंची वृद्धाजुनूनपंचगछिया के मतदान केंद्र पर अपने मैट्रिक के प्रवेश पत्र के साथ वोट डालने पहुंची अर्चना कुमारी गौरवान्वित महसूस कर रही थी. वोट डालने के बाद उसने कहा कि उसे आज लग रहा है कि भारत के भाग्यविधाताओं में उसकी भी भूमिका है. अपने जीवन में वह इस मौके को कभी नहीं गंवायेगी.फोटो- चुनाव 21- पहली बार वोट गिराने आयी श्वेताये भी हुआचलो थोड़ सुस्ता लें…पस्तवार के मतदान केंद्र पर वोटरों की संख्या अधिक थी. लंबी कतार में खड़े दर्जनों पुरूष थक गए थे. विलंब देखकर वे कतार में ही बैठ सुस्ताने लगे. लेकिन किसी ने भी अपनी जगह नहीं छोड़ी. फोटो- चुनाव 22- थक कर बैठ अपनी बारी का इंतजार कर रहे वोटरगोली चलने की उड़ी अफवाह बुधवार को दिन के 11 बजे अचानक महिषी विधानसभा क्षेत्र के डरहार ओपी अंर्तगत गोविंदपुर के बूथ संख्या 29 पर गोली चलने की बात सामने आयी. नवहट्टा में मतदान करा रहे अधिकारी के वाहन डरहार की और धूल उड़ाने लगे. कुछ देर बाद डरहार ओपी प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि किसी ने अफवाह फैला दी थी. ऐसी काइ बात नही है. जिसके बाद आम लोग व अधिकारियों ने राहत की सांस ली. इधर वोटिंग, उधर काउंटिंगमहिषी विधानसभा क्षेत्र के हरियाणा के रुप में चर्चित सत्तरकटैया प्रखंड में वोटिंग शुरु होते ही हार-जीत की गणित भी तय होने लगी थी. कोई क्षेत्र के सर्वाधिक जाति वाले मतों में विभाजन की बात कर रहा था तो कोई चुनाव को त्रिकोणिय बनाने की बात कह रहा था. सत्तर प्रखंड मुख्यालय से आने वाले लोग बिहरा बाजार में पहुंचते ही राजनीतिक विश्लेषण में जुट जाते थे. एआरओ व एएसपी ने लिया बूथों का जायजा सहरसा सिटी महिषी विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी उदय कृष्ण व एएसपी मृत्युंजय कु मार चौधरी ने क्षेत्र के कइ बूथों का जायजा लिया. अधिकारियों ने बूथ पर तैनात चुनाव कर्मियों, सुरक्षा के लिये तैनात अधिकारियों व चुनाव अभिकर्ताओ से जानकारी ली. एआरओ श्री कृ ष्ण ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव हो रहा है. कही भी कोइ अप्रिय घटना नही घटी है. एएसपी श्री चौधरी ने कहा कि सभी बूथों पर अर्द्वसैनिक बल तैनात है. गड़बड़ी करने वालो से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे केंद्रीय बल के कमांडेंट की वाहन भी बूथों पर सुरक्षा व्यव्स्था का जायजा लेते रहे. पूरे विधानसभा में चुनाव शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुई. फोटो- चुनाव 23-मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे एआरओ व एएसपीविधान सभा चुनाव में मतदाताओं ने दिखाया जज्बासतरकटैयाबिहार विधान सभा का चुनाव गुरूवार को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. इस चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के 96672 मतदाताओं में 53 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी जागरूकता देखी गयी. मतदान नियत समय सुबह सात बजे शुरू हो गया. मतदाता भी समय से अपना मत का प्रयोग करने के लिये लाईन में खडा नजर आया. मतदान को लेकर महिलाओं में काफी जागरूकता देखी गयी. इस चुनाव में 18 साल के युवा से लेकर सौ साल का बृद्ध व्यक्ति भी उत्सुक नजर आये. मध्य विद्यालय बिहरा में निर्दलीय प्रत्याशी पूनम देव ने मतदान किया.मध्य विद्यालय पुरीख केंन्द्र पर सौ वर्षीय अनिरूद्ध प्रसाद सिंह को उसके पुत्र बबलू सिंह ने गोदी में उठा कर मतदान केंन्द्र पर ले गया. वही खादिपुर में 90 वर्षीय विकलांग जोगी यादव ने भी अपने पौत्र का सहारा लेकर मतदान किया. खादिपुर में ही 75 वर्षीय मसोमात फुदनी देवी मतदान कर काफी खुश नजर आये. वही युवा मतदाता अर्चना कुमारी व सोना कुमारी ने पहली वार मतदान करने पर काफी खुश दिख रही थी. अर्चना ने बताया कि राज्य के भविष्य निर्माण में पहली बार योगदान दे रही हूं. यह गर्व की बात है. चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकह नहर आये.बूथ पर तैनात जवान से लेकर गस्ती दल की सजगता के चलते प्रखंड क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया.फोटो-चुनाव 24 व 25-पंचगछिया व बिहरा में वोट डालने के लिए कतार में लगे लोगफोटो- चुनाव 26- बिहरा मध्य विद्यालय बूथ पर मतदान करती निर्दलीय प्रत्याशी पूनम देव
BREAKING NEWS
महिषी: विकास को और आगे बढ़ाने की चाहत
महिषी: विकास को और आगे बढ़ाने की चाहत महिषी विधानसभा क्षेत्रश्रुतिकांत/बिनोद/विकास/लालबहादूरसहरसामहिषी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का उत्साह चरम पर रहा. लोग सुबह सात बजे से पूर्व ही वोट डालने अपने बूथों के ईद-गिर्द मंडराते रहे. समय शुरू होते ही मतदान केंद्रो पर लंबी कतार लग गयी. महिला, पुरूष व युवा वोटरों का जज्बा देखते ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement