मतदान सामग्री वितरण के लिए बना दो केंद्रहाल सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र कासोनवर्षा राज. सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान कर्मियों का मतदान सामग्री वितरण केंद्र स्थानीय उच्च विद्यालय व कला भवन में बनाया गया है. यहां विधानसभा क्षेत्र के पतरघट प्रखंड के बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, बनमा ईटहरी की नूतन कुमारी तथा सोनवर्षा के बीडीओ प्रकाश कुमार अपने-अपने मतदान केन्द्रों के मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री वितरण में व्यस्त थे. मालूम हो कि विधानसभा क्षेत्र के पतरघट प्रखंड के मतदान केंद्रसंख्या-दो मध्य विद्यालय विशनपुर तथा केंद्रसंख्या-चार मध्य विद्यालय कपसिया पूर्वी, बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के केंद्रसंख्या-221 उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलियाहाट तथा सोनवर्षा राज प्रखंड के केंद्रसंख्या-94 मध्य विद्यालय सोनवर्षा हिन्दी पूर्वी को आदर्श मतदान केंद्रबनाया गया है. वहीं सोनवर्षा स्थित केंद्रसंख्या-94 मध्य विद्यालय पूर्वी तथा केंद्रसंख्या-75 व केंद्रसंख्या-93 उर्दू मध्य विद्यालय सोनवर्षा राज, पतरघट स्थित केंद्रसंख्या-दो मध्य विद्यालय विशनपुर तथा केंद्रसंख्या-चार मध्य विद्यालय पूर्वी व बनमा ईटहरी क्षेत्र के केंद्रसंख्या-221 उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलियाहाट मतदान केन्द्रों की मतदान प्रक्रिया का लाइव बेव टेलीकास्ट किये जाने की व्यवस्था की गयी है. सोनवर्षा राज प्रखंड के 141 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 44 हजार 994 मतदाता, परतघट प्रखंड क्षेत्र के 75 मतदान केन्द्रों पर 83 हजार 252 तथा बनमा ईटहरी के 52 मतदान केन्द्रों पर 53 हजार 970 मतदाता अपने-अपने मतों का प्रयोग करेंगे. फोटो- सोनवर्षा राज- सामग्री वितरण केंद्रपर मतदान कर्मियों की भीड़फोटो- सोनवर्षा राज- मतदान कर्मियों के वाहन बूथों पर कर्मियों की रवानगी को ले प्रशासन व्यस्त पतरघट. गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में दिन भर केन्द्रीय सुरक्षा बलों सहित मतदान कर्मियों को संबंधित बूथों पर भेजने में पूरा प्रशासनिक महकमा व्यस्त रहा. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, सीओ सीताराम दास, वाहन कोषांग प्रभारी राकेश रंजन, ओपी अध्यक्ष इजहार आलम, पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह सहित प्रखंड व अंचल कर्मियों द्वारा संबंधित कर्मियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाहनों से बूथों पर भेजने में पूरी तरह सजग दिखे. चुनाव को लेकर शराब दुकानें सील सहरसा शहर. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर जिले के सभी देशी-विदेशी शराब की दुकान को सील कर दिया गया है. उत्पाद निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शहर के सभी 24 देशी-विदेशी शराब की दुकान को सील कर दिया गया है. जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक श्री रजनीश ने बताया कि डीएम के निर्देश पर विस चुनाव के अंतिम चरण में पांच नवम्बर को होने वाले चुनाव के कारण सील करा दिया गया है. यह जानकारी पूर्व में ही सभी अनुज्ञप्तिधारी देशी-विदेशी शराब दुकानदारों को दे दी गयी थी. पांच नवम्बर को मतदान संपन्न होने के बाद संध्या पांच बजे के बाद दुकानें खोली जा सकती है. पुनर्मतदान की स्थिति में उस क्षेत्र की दुकानों को बंद रखा जायेगा. आठ नवंबर को मतगणना के दिन भी जिले की सभी दुकानों को बंद रखा जायेगा. अवैध शराब विक्रेताओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ऐसे तत्वों को गिरफ्तार किया जायेगा. दुकान सील करने वालों में एसआई धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एएसआई कुदरत बैठा, अरुण सिंह आदि शामिल थे. आदर्श मतदान केंद्रपर मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध सहरसा शहर. स्थानीय महावीर चौक स्थित रूपवती कन्या उच्च विद्यालय जिसे शहर का आदर्श मतदान केंद्रबनाया गया है, इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस आदर्श मतदान केंद्रपर दो बूथ बनाये गये हैं. बूथ संख्या-144 व 145 के इस आदर्श मतदान केंद्रपर मतदाताओं के लाइन में खड़े होने की जगह पर पंडाल लगाये गये हैं. जिससे मतदाताओं को लाइन में खड़े होने पर परेशानी न हो. वहीं स्वच्छ पानी के लिए फिल्टर्ड पानी के जार रखे गये हैं. विद्यालय स्थित शौचालय व नलके को दुरुस्त किया गया है. मतदान केंद्रके आगे तोरणद्वार बनाये गये हैं. बिजली गुल होने की स्थिति मंे जेनेरेटर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. दूसरी ओर डूमरैल स्थित बूथ संख्या-129 व 130 प्राथमिक विद्यालय डूमरैल के दो कमरे के भवन में मतदाताओं की सुविधाओं की अनदेखी की गयी है. इस विद्यालय के दो कमरे में बूथ बनाया गया है. एक कमरे में चापाकल तथा विद्यालय का चावल रखा है. ऐसे में मतदाताओं को लाइन में खड़े होने के लिए धूप में मशक्कत करनी पड़ेगी. पानी के लिए भी तरसना पड़ेगा. शौचालय व बिजली की व्यवस्था नहीं रहने से मतदाताओं को परेशानी उठानी पड़ेगी. फोटो-96 बूथों पर होगा मतदान सत्तर कटैया. प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों के 96 बूथों पर गुरुवार को विस चुनाव के लिए मतदान होगा. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि 96,672 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष 49,599 व महिला 47,073 मतदाता हैं. मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे दिन तक कराया जायेगा. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सीआरपीफ , सीआइएसएफ व बीएसएफ कंपनी के लगभग तीन सौ जवान को तैनात किया गया है. 96 बूथों को सात सेक्टर मे बांटा गया है. प्रेक्षक ने किया तटबंध के अंदर के बूथों का निरीक्षण महिषी. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महिषी प्रखंड क्षेत्र के तटबंध के अंदर दियारा क्षेत्र के बूथों का जायजा लेने के लिए प्रेक्षक टीआर मीणा ने घोघसम घाट नाव से पार कर बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. उनके साथ पुलिस प्रेक्षक सुरेन्द्र सिंह यादव, सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी व महिषी थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा भी थे. प्रेक्षक ने सिरवार वीरवार, वीरगांव, विशनपुर आदि गांवों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. फोटो-प्रेक्षक 12- तटबंध के अंदर बूथों का जायजा लेते प्रेक्षकआंगनबाड़ी केंद्र का समय बदलासत्तरकटैया. बाल विकास परियोजना के तहत संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन अवधि में परिवर्तन कर दिया गया है. सीडीपीओ राजकुमारी सिंह ने बताया कि अब केंद्रों का संचालन 10 से दो बजे तक किया जायेगा.रमेश झा कॉलेज में फ्रेशर मीट आयोजितसहरसा शहर. स्थानीय रमेश झा महिला कॉलेज में बीएड के नवआगंतुक छात्राओं को पूर्व की छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी दी गयी. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेणु सिंह, विभागाध्यक्ष बालगोविंद सिंह, डॉ विनोद मिश्र, प्रो सुजीत कुमार, डॉ रूबी कुमारी, प्रो सरिता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर प्राचार्या डॉ श्रीमती सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी जुड़ाव होता है. वहीं नवआगंतुक छात्राओं को अपने सीनियर को पहचानने का अवसर मिलता है. यह पहचान महाविद्यालय के पठन-पाठन से लेकर आर झा कॉलेज में फ्रेशर्स मीट आयोजित महाविद्यालय परिवार को पहचानने का अवसर प्रदान करता है. संगीत शिक्षिका डॉ रूबी कुमारी के संचालन में चले कार्यक्रम में स्वागतगान के बाद छात्रा पुष्पलता, दीपिका, चांदनी, लक्ष्मी, श्वेता, पूनम द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गयी. वहीं डेजी, रीतु, रिमझिम के नृत्य की प्रस्तुति ने अनमोल समां बांध दिया. छात्राओं के के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जरिये मिस फ्रेशर का चुनाव किया गया. जिसमें प्रथम ममता रानी, द्वितीय सबा प्रवीण तथा तीसरे स्थान पर माया कुमारी रही. जिन्हें प्राचार्या ने ताज पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर प्रो अम्बेश कुमार, डॉ अंजना पाठक, मंजू मिश्रा, संजीव कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. जल जनमत पर संगोष्ठी महिषी. मुख्यालय स्थित कोसी सेवा सदन सभागार में जल जनमत संस्था के आयोजकत्व में सबके लिए जल एवं खाद्य सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय जिलास्तरीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ. अरविंद झा की अध्यक्षता व जयंत चौधरी के मंच संचालन में संस्था के विभिन्न वक्ताओं ने क्षेत्र में प्रदूषित जल से जलवायु परिवर्तन व उससे होने वाली विभिन्न समस्याओं पर मंतव्य दिया. बताया गया कि प्राकृतिक जल प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होने से कई प्रजातियों की मछलियां विलुप्त हो चुकी है. स्वच्छता एक गंभीर समस्या है. आज तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को प्राथमिकता नहीं दी. आगामी पांच नवंबर को प्रदेश में मजबूत लोकतंत्र के लिए लोगों से मतदान कर सामाजिक समस्याओं के प्रति संवेदनशील व स्वच्छ छवि उम्मीदवार के चयन का आह्वान हुआ. संगोष्ठी को रमेश कुमार सिंह, प्रेम वर्मा, चन्द्रशेखर कुमार, सदन के सचिव राजेन्द्र झा, पंसस आदित्यनाथ झा सहित अन्य ने संबोधित किया. स्थानीय ग्रामीण व स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता देने वाले रामदेव साफी को पाग व चादर भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर ललिता झा, सौरभ मोहन ठाकुर, प्रमोद यादव, प्रदीप पोद्दार, सुमन कुमार मिश्र, नीकू देवी सहित दर्जनों बुद्धिजीवी व समाजसेवी मौजूद थे. चेचक का प्रकोप सहरसा सिटी. सिमराहा के वार्ड नंबर-35 के रजवाड़ा गांव में चेचक का प्रकोप बढ़ गया है. सोमवार को उपेन्द्र यादव के चेचक से एक सप्ताह से पीडि़त 12 वर्षीय पुत्र रजन कुमार यादव को अचानक उल्टी व दस्त होने लगी. बालक की स्थिति चिंताजनक देख परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. साप्ताहिक रामायण गोष्ठी सहरसा मुख्यालय. नया बाजार स्थित रणवीर झा फूल बाबू के आवास पर रविवार को साप्ताहिक रामायण गोष्ठी अच्युतानंद झा व्यास सह मंच संचालक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें आयोध्या कांड के दोहा संख्या-165 से 176 तक का सस्वर पाठ किया गया. रामायणियों ने राम वन गमन प्रसंग से संबंधित राजा दशरथ को वचन प्रिय थे, प्राण प्रिय नहीं थे. परशुराम ने पिता की आज्ञा रखी और माता को मार डाला. राजा यायाचि के पुत्र ने पिता को अपनी जवानी दे दी. गोष्ठी में कमल किशोर झा, जितेन्द्र पाठक, दीनानाथ झा, भगवान प्रसाद सिंह, रामशंकर झा, जगन्नाथ झा, रोशन कुंवर छोटू, रविन्द्र सिंह, केदारनाथ झा, रामजी ठाकुर, त्रिभुवन गुप्ता, महावीर झा, सुंदरकांत झा, दीनानाथ ठाकुर, देवकांत राय, इंदुशंकर झा, बालेश्वर लाल वर्मा, फूल बाबू, आलोक कुमार वत्स, सनोज कुमार झा, निकिता कुमारी, सुकन्या, ममता, सुनैना देवी आदि मौजूद थीं. सहरसा के तीन बच्चे हुए पुरस्कृत सहरसा. नवनीत मास्टर स्ट्रोक-2015 के तहत आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता के ऑल इंडिया प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालयों के तीन छात्र सफल हुए. रिजनल प्रबंधक सेल्स संजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे चरण में जयप्रताप सिंह पब्लिक स्कूल के योगेश राज वर्ग-दो बी, ग्रीन फिल्ड पब्लिक स्कूल के आदित्य कुमार 7-ए, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल के पल्लवी चार-ए ने सफलता पाई है. इनकी दूसरी इंट्री फार्म अहमदाबाद स्थित नवनीत एजुकेशनल लिमिटेड को भेज दी गयी है. इसमें छात्रों को मुफ्त हवाई सैर और इनाम दिये जाते हैं. इस मौके पर हर्षवर्द्धन सिंह एवं कंपनी के सेल्स एक्सक्यूटिव संजय तिवारी मौजूद थे. समय पर शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने पर प्रअ नपेंगे पतरघट. प्रभारी बीइओ अरुण कुमार सिंह द्वारा नियोजित शिक्षकों को निर्धारित समय सीमा में वेतन भुगतान कराने को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर कड़े निर्देश जारी किये गये हैं. बीइओ श्री सिंह ने इस बाबत अपने कार्यालय पत्रांक एवं दिनांक के साथ सभी प्रधानाध्यापक के नाम पत्र जारी कर कहा है कि नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए सेवा पुस्तिका को अद्यतन कर बीआरसी में जमा करने हेतु संबंधित प्रधानाध्यापक को पूर्व में निर्देशित किया गया था. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा नियोजित शिक्षकों के सेवा पुस्तिका को अद्यतन कर जमा नहीं किया गया जो एक गंभीर मामला बनता है. बीइओ ने इन सभी प्रधानाध्यापकों को चेतावनी देकर पत्र भेजा है कि अगर समय सीमा के अंदर सेवा पुस्तिका का संधारण कर बीआरसी में जमा नहीं किया गया व नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में कठिनाई हुई तो संबंधित प्रधानाध्यापक को दोषी माने जायेंगे व उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बाइक सवार को झपकी आयी, दुर्घटना बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर-सौर बाजार मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप जीरो माइल के समीप बुधवार को दिन के 3.15 बजे एक बाइक चालक को नींद आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार बैजनाथपुर से तेज रफ्तार से सौर बाजार की ओर जा रही बाइक अपाची नंबर-बीआर-19-ई-3023 की चालक को नींद आने से गाड़ी पलट गयी. जिसमें बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत के वार्ड नंबर-10 निवासी रेल कर्मी जवाहर यादव के 15 वर्षीय पुत्र बाइक चालक मनीष कुमार एवं सौर बाजार थाना क्षेत्र के पश्चिमी सहुरिया पंचायत के धमसैना निवासी संजीव यादव का 18 वर्षीय पुत्र सिन्टू उर्फ सीटी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सौर बाजार पीएचसी में भरती कराया. चिकित्सकों ने इलाज के दौरान स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. सौर बाजार थाना को घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए बाइक को कब्जे में लेते थाना ले आये. बांस काटने में अंगुली कटी सहरसा सिटी. बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी 65 वर्षीय छठू यादव का बांस की करची काटने में अंगुली कट गयी. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी छठू यादव की परिजन गीता देवी ने बताया कि अंगुली कटने से भारी मात्रा में खून का रिसाव हो गया. स्थिति को गंभीर देख सहरसा के एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होते देख मंगलवार को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां स्थिति में सुधार हो रहा है.
BREAKING NEWS
मतदान सामग्री वितरण के लिए बना दो केंद्र
मतदान सामग्री वितरण के लिए बना दो केंद्रहाल सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र कासोनवर्षा राज. सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान कर्मियों का मतदान सामग्री वितरण केंद्र स्थानीय उच्च विद्यालय व कला भवन में बनाया गया है. यहां विधानसभा क्षेत्र के पतरघट प्रखंड के बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, बनमा ईटहरी की नूतन कुमारी तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement