विशनपुर में रास्ता नहीं तो, नहीं होगी वोटिंग ग्रामीणों ने रास्ता अवरुद्ध कर किया प्रदर्शनकहरा. प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के विशनपुर गांव के वार्ड नंबर-10 के महादलित टोले के लोगों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर रास्ता नहीं तो वोट नहीं एवं बिजली नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा आगामी पांच नवंबर को विस चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. प्रदर्शन कर रही महिला जयमाला देवी, रेणु देवी, मोगली देवी,उर्मिला देवी, अकाली देवी, बचिया देवी आदि ने बताया कि वे लोग पूर्व से ही अपने खतियानी जमीन पर रह रहे थे. गांव की आबादी बढ़ने के कारण टोले के चारों ओर के निजी जमीन मालिकों द्वारा जमीन की घेराबंदी कर लिए जाने के कारण मुख्य सड़क से टोले तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के हल के लिए कई बार प्रशासनिक स्तर से हल नहीं किये जाने के बाद कई बार पल्स पोलियो का भी बहिष्कार किया गया. लेकिन प्रशासनिक स्तर से रास्ता की समस्या का हल अब तक नहीं किया जा सका है. इस बार टोले के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. मालूम हो कि 150 की जनसंख्या वाले इस टोले में 75 मतदाता हैं. फोटो-प्रदर्शन 10- मांग लिखी तख्तियों के साथ प्रदर्शन करती महिलाएं
विशनपुर में रास्ता नहीं तो, नहीं होगी वोटिंग
विशनपुर में रास्ता नहीं तो, नहीं होगी वोटिंग ग्रामीणों ने रास्ता अवरुद्ध कर किया प्रदर्शनकहरा. प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के विशनपुर गांव के वार्ड नंबर-10 के महादलित टोले के लोगों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर रास्ता नहीं तो वोट नहीं एवं बिजली नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा आगामी पांच नवंबर को विस चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement