झारखंड के मुख्यमंत्री आज सहरसा में सहरसा कॉलेज मैदान में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे सभा को संबोधित
सहरसा : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को सहरसा आ रहे हैं. मुख्यमंत्री श्री दास यहां एनडीए प्रत्याशी सह निर्वतमान विधायक डॉ आलोक रंजन के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. एमएलटी सहरसा कॉलेज के मैदान पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह महाराज भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
इधर भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री की यह पहली सहरसा यात्रा है. जिसे शहर के लोग यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.