31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में युवक जख्मी

मारपीट में युवक जख्मी महिषी. क्षेत्र के नहरवार पंचायत के बंघौड़ गांव में परती जमीन में गाय चराने के क्रम में जमीन बटाईदार ने स्थानीय ग्रामीण हरेराम सिंह के 28 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण को लाठी डंडा से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण जंगल कामत व मंजीत कामत सहित […]

मारपीट में युवक जख्मी महिषी. क्षेत्र के नहरवार पंचायत के बंघौड़ गांव में परती जमीन में गाय चराने के क्रम में जमीन बटाईदार ने स्थानीय ग्रामीण हरेराम सिंह के 28 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण को लाठी डंडा से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण जंगल कामत व मंजीत कामत सहित दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले का अनुसंधान शुरू है व दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज सोनवर्षा राज. स्थानीय थाना द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उक्त मामले में सोनवर्षा के सीओ रामअवतार यादव द्वारा स्थानीय थाना को प्राथमिकी हेतु भेजे गये अनुरोध पत्र के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मनौरी चौक, गाजीपैता वार्ड नंबर-12 तथा विराटपुर वार्ड नंबर-नौ में भाजपा द्वारा अपने समर्पित उम्मीदवार के पक्ष में जिला प्रशासन एवं गृहस्वामी के अनुमति के बिना बड़ा-बड़ा बैनर लगा पाया गया. जिसे फ्लाईंग स्क्वायड के साथ स्थानीय थाना के पुअनि श्रीकांत सिंह द्वारा बीते रविवार को जब्त किया गया. बस की ठोकर से बालक गंभीर रूप से जख्मी बैजनाथपुर. सोमवार को सहरसा-मधेपुरा सड़क मार्ग एनएच-107 पर तीरी-सबैला के बीच परिहारपुर के निकट सहरसा से तेज गति से आ रही मुंद्रिका बस नंबर-बीआर-10-एल-9349 गाड़ी से ठोकर लगने से साइकिल पर सवार एक 12 वर्षीय बालक बुरी तरह जख्मी हो गया. परिहारपुर निवासी मंटून यादव के गंभीर रूप से जख्मी पुत्र सिलो कुमार को दुर्घटना के बाद सदर अस्पताल सहरसा इलाज के लिए भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय बैजनाथपुर ओपी पुलिस भी सदल-बल स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. रेनकट बना खतरनाक नवहट्टा. नवहट्टा-राजनपुर पथ में बालू टोला के पास सड़क में बना रेनकट राहगीर के लिए खतरनाक हो सकता है. नवहट्टा मुख्य बाजार से पश्चिम बुढ़िया चौभागा पुल से सटे पश्चिम सड़क आधी टूट कर गड्ढ़ा होता जा रहा है. इस सड़क से नवहट्टा प्रखंड से महिषी प्रखंड व बलुआहा पुल होकर हजारों राहगीर रोज यात्रा करते हैं. यदि सड़क मे बने रेनकट की मरम्मत नहीं की गयी तो सड़क दिन-प्रतिदिन विभागीय उदासीनता से क्षतिग्रस्त होता जायेगा. इस मार्ग से गुजरने वाले लोग कभी भी इस रेनकट में दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं. जिससे इंकार नहीं किया जा सकता है. सड़क पर बहता है पानी नवहट्टा. प्रखंड मुख्यालय को जाने वाली मुख्य सड़क में चुड़ा मील के पास सड़क के बीचों-बीच बह रहे गंदे पानी के बहाव होने से लोगों को पांव पैदल चलने में परेशानी हो रही है. जिससे स्थानीय प्रशासन बेखबर बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के बीचों बीच पानी के बहाव होने से लोगों को संक्रमण होने की आशंका बनी रहती है. इस मार्ग से प्रत्येक दिन लोग प्रखंड मुख्यालय से लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग यात्रा करने को मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें