Advertisement
जुमलेबाज नेताओं के झांसे में नहीं आना है : शरद
बलवाहाट (सहरसा) : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट हाई स्कूल परिसर में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिनेशचंद्र को यहां की जनता अच्छी तरह पहचानती है. इनको कोसी का विकास पुत्र भी कहा जाता है. सही […]
बलवाहाट (सहरसा) : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट हाई स्कूल परिसर में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिनेशचंद्र को यहां की जनता अच्छी तरह पहचानती है.
इनको कोसी का विकास पुत्र भी कहा जाता है. सही भी है. सांसद रहते कोसी के विकास में इनका प्रमुख योगदान रहा. चाहे राष्ट्रीय राजमार्ग हो या बड़ी रेल लाइन, इनके ही प्रयास से हुआ है. वहीं एनडीए गंठबंधन को आप भली भांति जानते हैं. आप सभी एकमत होकर एक हाथ से लालटेन जलायें व दूसरे हाथ से तीर छाप पर बटन दबा कर दिनेशचंद्र की जीत सुनिश्चित करें.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते उन्होंने कहा कि मोदी ने युवाओं को ठगने का काम किया है. सिर्फ जुमलेबाजी से प्रधानमंत्री तो बन गये, लेकिन अब भी काम के बजाय जुमलेबाजी में ही लगे हुए हैं. सावधान रहना है और इन लोगों के झांसे में नहीं आना है. प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव व निर्वतमान विधायक अरुण यादव, राजद महासचिव जफर आलम, जदयू नेता जयशंकर सिंह, मधेपुरा के पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, राजकुमार साह, बिन्दु प्रसाद निराला सहित अन्य ने भी सभा को संबोधित किया.
इससे पूर्व काठो पंचायत के युवा जदयू नेता भोलेन्द्र राय सहित स्थानीय विधायक अरुण यादव, प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव, मोहनपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि शमशूल जोहा ने फूल माला पहना कर शरद यादव का स्वागत किया.
300 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी महंगाई : जदयू
पटना : दाल के दामों की बढ़ी कीमतों पर जदयू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में पार्टी के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद और घनश्याम तिवारी ने केंद्र से कई सवाल किये हैं. निरोहा प्रसाद ने कहा कि दलहन के उत्पादन में 12 प्रतिशत की कमी हुई है, लेकिन महंगाई 300 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है.
ऐसे में केंद्रीय कृषि मंंत्री राधामोहन सिंह और केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान से सवाल किया कि वे जब से दलहन की कीमतों में वृद्धि हुई है, तब से क्या उसकी बढ़ी कीमतों को लेकर कोई समीक्षा बैठक उन्होंने की है. उन्होंने कहा कि देश का 80 फीसदी दलहन तो भाजपा की सरकार वाले प्रदेशों में होते हैं, वहां भी दाल की कीमतें बढ़ी हुई हैं. गांव-देहात में एक कहावत थी कि दाल-रोटी खाओ प्रभू के गुण गाओ. आज यह कहावत अब मौजू नहीं रह गयी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार विदेशों का दौरा किया. उस समय दलहन विदेशों में भी सस्ता था. अगर वे दलहन लाते तो यह सस्ता होगी और इसकी कमी नहीं होती.
प्रेस काॅन्फ्रेंस में प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने कहा कि दाल की कीमतें आसमान छू रही है. अब तो विदेशों से जो भी दाल आयात होगी वह अडानी ग्रुप के जरिये आयेगी. ऐसे में गरीब की थाली से दाल छीन कर अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने की साजिश तो नहीं है. ऐसे में गरीब की क्या दिवाली मनेगी, अडानी जैसे पूंजीपति ही दीपावली मनायेंगे. उन्होंने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बिहार आ रहे हैं, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि दाल की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं और अब तक उन्होंने इसके लिए क्या-क्या कदम उठाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement