हुसैन की शहादत का गम है मुहर्रम मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकलापतरघट. हजरत अली के शाहबजादे इमाम हसन व हुसैन की शहादत के गम में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत के मुसलिम बस्तियों में मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाला गया व मेला लगा. इस दौरान मैदान में ताजिया रखकर जंगियों द्वारा करतब दिखाया गया. पतरघट पंचायत के सरपंच शब्बीर आलम ने बताया कि ताजिया निकाले जाने के बाद मेला में जंगियों द्वारा लाठी खेले जाने का रिवाज पूर्व से चला आ रहा है. जहां पर हिन्दू एवं मुसलिम आपस में मिल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ लाठी खेलते हैं. ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकालने के लिए विभिन्न पंचायतों से दिये गये आवेदन पर लाइसेंस निर्गत किये गये हैं. पतरघट, सखौरी, बेलहा टोल, बथनाहा, कहरा, माणिकपुर, सुरमाहा, जम्हरा, गोलमा, टेकनमा, पामा सहित अन्य को अन्य को अनुज्ञप्ति दी गयी है. वहीं जंगियों द्वारा समाचार प्रेषण तक अपना-अपना करतब शांतिपूर्ण तरीके से दिखाया जा रहा था. इधर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम, पस्तपार शिविर प्रभारी शंभूनाथ सिंह सदल-बल काफी चौकस नजर आ रहे थे. केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के साथ सभी जगहों का घूम-घूमकर जायजा लेते हुए शांतिपूर्ण तरीके से आयोजकों को दिशा निर्देश दे रहे थे. मेला का आयोजन बनमा ईटहरी. बनमा प्रखंड के रसलपुर, मुरली, घोड़दौड़, सरबेला, जमालनगर, तेलिया हाट आदि जगहों पर मुहर्रम मेला का आयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र में यह पर्व भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की परंपरा रही है. मे में प्रशासन भी सक्रिय देखा गया. सौहार्दपूर्ण माहौल में लगा मेला कहरा. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के बनगांव, मुरली, नरियार, बरियाही, रहुआ आदि गांव में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस अवसर पर सिरादेय, रहुआ, बरियाही आदि गांवों में मेला का भी आयोजन किया गया. इस दौरान रहुआ गांव के नहर पर रहुआ, नरियार, बरियाही आदि गांवों के लोगों द्वारा ताजियों का प्रदर्शन किया. जंगियों ने लाठी, तलवार आदि लेकर जंगी खेल का प्रदर्शन किया. इसे देखने सैकड़ों की संख्या में सभी धर्मों के लोगों पहुंचे. इस दौरान बनगांव थाना पुलिस सक्रिय दिखी. बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम सोहार्दपूर्वक मनाया गया. बच्चों से लेकर बूढ़े तक ताजिया जुलूस में शामिल दिखे. सौर बाजार थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार एवं बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी रूदल कुमार इस दौरान सक्रिय दिखे. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सअनि हृदयानंद राम, भूपेन्द्र प्रताप सिंह लगातार गश्त लगाते नजर आये. परड़िया का मुहर्रम मेला सामाजिक सौहार्द की है अनूठी मिसाल सोनवर्षा राज. परड़िया पंचायत के अरसी एवं फतेहपुर गांव में लगभग दो सौ वर्षों से हिंदु व मुसलिम भाई सामाजिक सौहार्द के साथ मुहर्रम पर्व मनाते आ रहे हैं. अरसी गांव निवासी लगभग 80 वर्ष के सियाशरण मुखिया मुहर्रम की शुरुआत की जानकारी देने में भावुक होकर रो पड़ते हैं. वे कहते हैं कि उनके परदादा स्व बिहारी मुखिया ने सर्वप्रथम ताजिया का निर्माण कर मुहर्रम मनाने की शुरुआत की थी. 45 लड़कों के जंगी में यादव, साव, शर्मा, मुखिया, महतो एवं ऋषिदेव जाति के लोग भी शामिल हैं. यहां तक मनौती के रूप में हिन्दू ताजिया का निर्माण कर इमामबाड़े में चढ़ाते हैं. इस वर्ष अरसी गांव निवासी चंदन साह तथा विनोद चौकीदार ने चढ़ावे के रूप में अलग से दो ताजिया का निर्माण कर चढ़ाया है. अब तो इमामबाड़े का पक्की घेराबंदी कर दी गयी है. अरसी मध्य विद्यालय मैदान में बकायदा मुहर्रम मेला का आयोजन किया जाता है. जहां अगल-बगल के गांवों के हजारों लोग जुटते हैं. इसी प्रकार फतेहपुर गांव के वार्ड नंबर चार में हिंदु व मुसलिम मिल कर मुहर्रम मनाते हैं. ताजिया का निर्माण व मुहर्रम मनाने की शुरूआत करने वाले लगभग 75 वर्षीय महंथी तांती कहते हैं कि यहां 50 हिन्दुओं के परिवार पूरी रीति रिवाज से मुहर्रम मनाते हैं. जंगियों में सभी हिन्दू ही हैं. फोटो- मुहर्रम 18- मुहर्रम के मौके पर लगा अरसी मेला फोटो- मुहर्रम 19- इमामबाड़े पर जुटे हिंदु जंगी
BREAKING NEWS
हुसैन की शहादत का गम है मुहर्रम
हुसैन की शहादत का गम है मुहर्रम मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकलापतरघट. हजरत अली के शाहबजादे इमाम हसन व हुसैन की शहादत के गम में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत के मुसलिम बस्तियों में मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाला गया व मेला लगा. इस दौरान मैदान में ताजिया रखकर जंगियों द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement