19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित अभ्यर्थियों के व्यय पंजी की 26 को होगी फिर से जांच

अनुपस्थित अभ्यर्थियों के व्यय पंजी की 26 को होगी फिर से जांच22 अक्तूबर को कई अभ्यर्थी व्यय पंजी की जांच से रहे अनुपस्थित सहरसा सदर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार के तौर पर खर्च की जा रही राशि के व्यय पंजी की जांच के लिए 22 व 23 अक्तूबर को आयोजित […]

अनुपस्थित अभ्यर्थियों के व्यय पंजी की 26 को होगी फिर से जांच22 अक्तूबर को कई अभ्यर्थी व्यय पंजी की जांच से रहे अनुपस्थित सहरसा सदर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार के तौर पर खर्च की जा रही राशि के व्यय पंजी की जांच के लिए 22 व 23 अक्तूबर को आयोजित बैठक से कई प्रत्याशी व उसके चुनाव प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे. इससे व्यय प्रेक्षक के समक्ष लेखा पंजी की जांच नहीं हो पायी. इस बाबत व्यय प्रेक्षक एमए अंसारी व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने व्यय पंजी की जांच में अनुपस्थित अभ्यर्थी व अपूर्ण पंजी के अभ्यर्थियों को पुन: 26 अक्टूबर को व्यय पंजी के साक्ष्य के साथ जांच के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है. व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों द्वारा व्यय पंजी की जांच कराने में शिथिलता बरतने पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि व्यय पंजी की जांच में किसी भी प्रकार की शिथिलता प्रत्याशियों द्वारा बरदाश्त नहीं की जायेगी. निर्धारित समय पर निश्चित रूप से व्यय संबंधित सभी साक्ष्यों के साथ जांच में उपस्थित रहें, ताकि चुनाव प्रचार प्रसार के रूप में प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जा रही सही राशि का आकलन कर उसे सत्यापित किया जा सके. निर्धारित तिथि में व्यय पंजी की जांच में इन अभ्यर्थियों का लेखा पंजी अपूर्ण रहने से जांच नहीं हो पायी.74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र : सोनवर्षा विस क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा, सीपीआई के राजकुमार चौधरी, जाप के मनोज पासवान, मानववादी जनता पार्टी के चंदन ऋषिदेव, निर्दलीय पृथ्वीचंद सादा शामिल हैं. 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र : सहरसा विधानसभा क्षेत्र के माकपा प्रत्याशी विनोद कुमार, नेशनल जनता पार्टी के धीरेन्द्र कुमार, अखिल भारतीय मिथिला विकास पार्टी के निर्मल मिश्र, बहुजन क्रांति पार्टी के बद्री शर्मा, सकलोपा के माधव प्रसाद मुखिया, गरीब जनता पार्टी के रामशंकर कुमार, जाप की संजना देवी इसमें शामिल हैं. 76-सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र : सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के जाप प्रत्याशी धर्मवीर यादव, भाकपा माले के संजय सिंह चौहान, निर्दलीय अरविंद सिंह, उपेन्द्र यादव, यदुवंश राय, रितेश रंजन ने जांच में पंजी लेकर उपस्थित नहीं हो पाये. 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र : महिषी विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी चंदन कुमार साह, निर्दलीय धीरेन्द्र पाठक, नौशाद आलम, महारूद्र झा, राजकिशोर सादा, सुबोध पांडेय व्यय पंजी की जांच से अनुपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें