23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड प्रधान लिपिक के घर लाखों की चोरी

रिटायर्ड प्रधान लिपिक के घर लाखों की चोरी सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के कुंवर टोला गंगजला में आयुक्त कार्यालय से रिटायर्ड हेड क्लर्क देवनारायण चौधरी के घर का ताला तोड़ लाखों के सामान की चोरी कर ली गयी. पीड़ित के दामाद ने बताया कि ससुर श्री चौधरी तीन-चार माह पूर्व पटना अपने दूसरे दामाद […]

रिटायर्ड प्रधान लिपिक के घर लाखों की चोरी सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के कुंवर टोला गंगजला में आयुक्त कार्यालय से रिटायर्ड हेड क्लर्क देवनारायण चौधरी के घर का ताला तोड़ लाखों के सामान की चोरी कर ली गयी. पीड़ित के दामाद ने बताया कि ससुर श्री चौधरी तीन-चार माह पूर्व पटना अपने दूसरे दामाद के पास गये हुए हैं. घर में ताला लगा था. चोर ने मौके का फायदा उठा कर घर का ताला तोड़ लाखों मूल्य के जेवरात, कीमती कपड़ा, नगदी व दो सिलिंडर की चोरी कर ली. उन्होने बताया कि घटना की सूचना सदर थाना को दे दी गयी है. आरएसएस का पथ संचलनसोनवर्षा राज. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी के दिन 90 वर्ष पूरा होने के मौके पर बीते गुरुवार को स्वयंसेवक एवं अधिकारीगण द्वारा सोनवर्षा के विभिन्न मुख्यमार्गों पर पथ संचलन का आयोजन किया गया. पथ संचालन के बाद संघ स्थान में शस्त्र पूजा की गयी. इस मौके पर प्रो प्रेमनारायण सिंह, रमेश सिंह, उदाहरण भगत, अमीर राम, प्रवीण सिंह, विजय सोनी, राजकुमार केडिया सहित अन्य मौजूद थे. वेतन भुगतान को ले 26 को शिक्षकों का धरना सहरसा सदर. शुक्रवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिला इकाई की बैठक अध्यक्ष निरंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में दशहरा व मुहर्रम जैसे पर्व में भी शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किये जाने पर विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष जताया गया. डीपीओ स्थापना व लिपिक पर वेतन भुगतान को लेकर मनमानी का आरोप लगाया. संघ द्वारा 26 अक्टूबर को स्थापना डीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. जब तक शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं कर दिया जायेगा, तब तक उनका धरना कार्यक्रम जारी रहेगा. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू, अमरेन्द्र कुमार सिंह, जवाहर प्रसाद यादव सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. क्षेत्रीय विकास व जनसेवा हमारा लक्ष्य : पूनम देव महिषी. विधानसभा निर्वाचन की तिथि सन्निकट आते देख क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर है. दलीय उम्मीदवारों सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में धु्रवीकरण करने की जी तोड़ कोशिश करने में लगे हैं. शुक्रवार को महिषी विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व जिप सदस्या पूनम देव अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के हाटी, बराही, ढ़ंगा, बलवा सहित कई गांव में सघन जनसंपर्क कर क्षेत्रीय विकास व अमनचैन के लिए मतदान का आशीर्वाद मांगा. श्रीमती देव ने पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्रीय उपेक्षा का आरोप लगाते जनसेवा का एक मौका मांगते हर सुख-दुख में साथ रहने की बात कही. जनसंपर्क अभियान में मुखिया द्वय उपेन्द्र दास, मनोरंजन पांडेय, करूणानिधि उर्फ कर्नल, मदन सादा, पिंकू मिश्र, मो शमशूल, वासुदेव प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल थे. माध्यमिक शिक्षकों ने वेतन भुगतान पर जाहिर की खुशी सहरसा शहर. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने दुर्गा पूजा के अवसर पर संशोधित वेतनमान दिये जाने पर वरीय अधिकारियों को धन्यवाद दिया है. संघ सचिव राजेश कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के सात पुस्तकालयाध्यक्ष को डीईओ तथा डीपीओ स्थापना के अथक प्रयास से नये वेतनमान का भुगतान हो सका. जिससे इन शिक्षकों के परिवारों में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि लगभग 150 शिक्षकों का वेतन भुगतान तकनीकी कारणों से नहीं हो पाया है. इन शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए संघ पदाधिकारियों के संपर्क में है. पदाधिकारियों की पहल पर जल्द निपटारे की बात कही. एसएसबी के जवानों ने चलाया फ्लैग मार्च अभियान महिषी. पांचवें व अंतिम चरण में आगामी पांच नवम्बर को क्षेत्र में स्वतंत्र व निर्भीक मतदान संपन्न कराने की मंशा से प्रशासनिक पहल चरम पर है. दो तटबंधों के बीच अवस्थित कोसी के दियारा क्षेत्र में स्थानीय थानाध्यक्ष के नेतृत्व व मार्गदर्शन में एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च कर आमजनों को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया. महिषी थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि विजयादशमी के दिन क्षेत्र के अतिसंवेदनशील खैना, बिहना, टिकोलवा, बेलडाबर, सिसौना, ऐना व मंगरौनी में फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया. शुक्रवार को जलई थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह की अगुवाई व एसएसबी के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में तीन दर्जन सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जलई, जलई पुनर्वास, डूमरी, गंडौल, बघवा सहित अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला. आगजनी में तीन घर जलेमहिषी. महिषी गांव के समीप पूर्वी कोसी तटबंध पर बसे तीन मल्लिक परिवारों के घर में आग लगने से घर का बर्तन, कपड़ा सहित खाद्यान्न जलकर राख हो गया. अग्निपीडि़त उपेन्द्र मल्लिक, शकल मल्लिक व सूलो मल्लिक बांस का बर्तन बनाकर व सुअर पालन कर पारिवारिक जीविकोपार्जन करता था. निजी जमीन के अभाव में तटबंध किनारे अपना आशियाना बनाकर रहता था. आगजनी में छह सूअर के बच्चे भी जल गये. इधर पीडि़त परिवारों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. खुले आसमान के नीचे रहने की मजबूरी बनी है. अग्निपीडि़तों ने स्थानीय थाना व अंचल में आवेदन देकर सरकार प्रायोजित मुआवजा दिये जाने की मांग की है. मूर्ति का हुआ विसर्जनसत्तरकटैया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नवरात्रा के अवसर पर आयोजित मां दुर्गा पूजा मेला का समापन हो गया है और मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया है. मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं होना मां का आर्शीवाद माना जा रहा है. इधर पुलिस प्रशासन भी मूर्ति विसर्जन को लेकन काफी चौकस नजर आयी. दौरमा भगवती स्थान,पंचगछिया क्लब, खोनहा, आरण, बारा सहित कई जगहों पर आयोजित मेले का समापन शुक्रवार को कर दिया गया.मुहर्रम आज, तैयारी पूरीसत्तरकटैया. प्रखंड के पटोरी, सत्तरकटैया, आरण, शाहपुर, औकाही, बिजलपुर, सिहौल आदि जगहों पर मुहर्रम मेले के आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेले को लेकर सभी समुदाय के लोग काफी उत्साहित हैं. प्रखंड क्षेत्र में यह मेला आपसी भाईचारे और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाये जाने की परंपरा रही है. जिसे सभी वर्ग के लोगों द्वारा निभाया जाता है. मुसलिम समुदाय का पर्व होते हुए भी हिंदू समुदाय के लोग बी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें